गौतम गंभीर से छीनी जा रही है टेस्ट कोचिंग, अब ये 3 बनेंगे नए हेडकोच, तिहरा शतक जड़ने वाला शामिल

Published - 09 Nov 2024, 12:21 PM

coach

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के सितारे इन दिनों गरदिश में चल रहे हैं। महज 5 महीनों के अंदर ही टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच रहते उनके नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं। उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स की माने तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के बाद बीसीसीआई (BCCI) उनकी जगह टेस्ट फॉर्मेट में नए कोच की नियुक्ति कर सकता है। ऐसे में आज हम आपको उन तीन दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच की दौड़ में सबसे आगे हैं।

coach

1. वीवीएस लक्ष्मण

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का है। लक्ष्मण इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका में हैं। इससे पहले भी उन्होंने भारतीय टीम के लिए ये भूमिका अदा की है। बतौर हेड कोच उनका रिपोर्ट कार्ड भी बेहतर रहा है।

उनके नेतृत्व में अभी तक टीम इंडिया को हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है। बता दें कि लक्ष्मण ने 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में ये भूमिका निभाई थी। उसके बाद वह 2023 वनडे विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया के कोच नियुक्त किए गए थे। ऐसे में उन्हें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जगह टेस्ट फॉर्मेट के लिए हेड कोच के तौर पर बोर्ड आजमा जा सकता है।

2. वीरेंद्र सहवाग

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनते देखना हर कोई चाहता है। पिछले कई सालों वो इस रेस में रहे हैं लेकिन, उनकी बीसीसीआई से बात नहीं बन पाई। इसके चलते वो कई बार बोर्ड पर फेवरेटिज्म का भी आरोप लगा चुके हैं। हालांकि उनकी दिलचस्पी को देखते हुए उन्हें बीसीसीआई टेस्ट प्रारूप में कोच के तौर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जगह आजमा सकती है। सहवाग के नाम वनडे और टेस्ट में 8 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक भी जड़ा है।

3. जहीर खान

भारतीय टीम में टेस्ट फॉर्मेट में हेड कोच बनने की रेस में पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम भी सबसे आगे है। इसका सबसे मुख्य कारण उनका शांत स्वभाव और कोचिंग का अमुभव है। जहीर आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस (MI) के लिए ये भूमिका निभाते हैं। ऐसे में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका के लिए उन्हें भी अप्रोच किया जा सकता है। बता दें कि जहीर ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे में 311 और 282 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः खत्म हुआ ऋषभ पंत का टेस्ट करियर, गौतम गंभीर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को दी जगह

Tagged:

zaheer khan Virender Sehwag team india vvs laxman Gautam Gambhir
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.