Gautam Gambhir: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 11 नवंबर को रवाना हो सकती है. हालांकि अभी अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इस दौरे पर भारतीय टीम के साथ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मुख्य हेड कोच के रूप में नजर आएंगे. जबकि कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया को लीड करेंगे.
वहीं इस दौरे पर कई खिलाड़ियों का करियर दांव पर लगा है. अगर, भारत ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह से हारता है या फिर WTC 2025 के फाइनल में जगह नहीं बना पाता है तो एक साथ कई खिलाड़ियों के इस्तीफे सामने आ सकते हैं. वहीं गौतम गंभीर का करीबी माने जाने वाला ये दिग्गज गेंदबाज 8 जनवरी को पांचवा टेस्ट खत्म होते ही संन्यास का ऐलान कर चौंका सकता है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. जिसमें गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) खास प्लानिंग से साथ मैदान पर उतर सकते हैं. लेकिन, भारतीय फैस को डर सता रहा है कि टीम इंडिया जब अपने घर में न्यूजीलैंड से 3-0 से टेस्ट सीरीज हार गई तो ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में कैसे हरा पाएगी?
वैसे फैंस की इन बातों में काफी हद तक सच्चाई भी है. ऑस्ट्रेलिया को हराना बहुत टेढ़ी खीर है. बता देंकि अगर, भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हारता है तो गंभीर की कुर्सी भी खतरें में पड़ सकती है. इसके अलावा 38 वर्षीय स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो अश्विन के करियर का आखिरी विदेशी दौरा साबित हो सकता है.
Gautam Gambhir की मेहरबानी से टीम में मिल रहे हैं मौके !
टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए 100 ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं, इस दौरान अश्विन ने 500 से अधिक बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. लेकिन,अश्विन बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस की वजह से टेस्ट में अपनी सेवाए दें रहे हैं. लेकिन, वनडे और टी20 में उनके लिए टीम इंडिया के दरवादजे पुरी तरह से बंद हो चुके हैं. हालांकि, उनकी टेस्ट में भी जगह नहीं बनती है. लेकिन बतौर सिनियर उन्हें स्क्वाड में शामिल कर लिया जाता है. वहीं दूसरी ओर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के काफी करीबी माने जाते हैं. उनका टीम में चुने जाना यह भी एक बड़ा फैक्टर है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल यहां देखे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट- 22 से 26 नवंबर- पर्थ स्टेडियम, पर्थ
भारत बानम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट- 06 से 19 दिसंबर- एडिलेड ओवल, एडिलेड
भारत बनाम ऑस्ट्रलिया तीसरा टेस्ट- 14 से 18 दिसंबर- द गाबा, ब्रिस्बेन.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवां टेस्ट- 03 से 07 जनवरी- सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर.
रिजर्व प्लेयर: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.