T20 World Cup 2026: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. जिसके बाद रोहित-विराट ने इस प्रारूप को हमेशा के लिए अलविदा कर दिया. अब टी20 में सूर्यकुमार यादव भारत को लीड कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया भारत में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में हिस्सा लेती हुई नजर आ सकती है.
इस ICC इवेंट के लिए भारत की टीम फिक्स है. आइए एक नजर उन खिलाड़ियों पर डालते हैं जिन्हें टी20 विश्व कप 2026 में भारत के स्क्वाड का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है. जबकि कई सीनियर खिलाड़ियों की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है.
T20 World Cup 2026: सूर्यकुमार यादव होंगे भारत के कप्तान
भारत में टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आयोजन होना है. जिसमें मुख्य चयनकर्ता युवा टीम को मैदान में उतार सकते हैं. सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम के कप्तान होंगे. क्योंकि टीम इंडिया उन्हीं के नेतृत्व में इस प्रारूप में आगे बढ़ रही है. सूर्या ने अभी शानदार कप्तानी की है, यादव की कप्तानी में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत मिली. बता दें कि उन्होंने भारत के लिए अभी 13 मैचों में कैप्टेंसी की है. जिसमें भारत को 11 मैचों में जीत मिली है.,
ऋषभ पंत समेत ये 3 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) में चयनकर्ता कुछ सीनियर खिलाड़ियों को बड़ा झटका दें सकते हैं. इस लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है. पंत की जगह कीपर के तौर पर संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है. इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं.
टी20 में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका में बैक टू बैक शतक जड़ चुके हैं, वहीं उनकी इन पारियो के बाद यशस्वी जायसवाल के करियर पर भी खतरा मंडराने लगा है. संजू नए ओपनर के रूप में उभरकर सामने आए हैं. यशस्वी की जगह संजू को ओपनिंग करते हुए भी देखा सकता है. जबकि खराब फॉर्म से लड़ रहे सिराज को भी बाहर किया जा सकता है.
इन प्लेयर को बैकअप के तौर पर मिल सकती है जगह
वहीं बैकअप खिलाड़ियों के तौर पर बात करे तो तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को शामिल किया जा सकता है. भारत में उनका अच्छा रिकॉर्ड है. भारत की कंडीशन में भली-भांती बॉलिंग करना जानते हैं. इनके अवाला देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड़ को भी बैकअप के तौर पर चुना जा सकता है.
T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड:
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मयंक यागव, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव
बैकअप प्लेयर: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश, कुमार, देवदत्त पडिक्कल