दादागिरी पर उतरा पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी के मामले में जय शाह को बड़ा कदम उठाने पर किया मजबूर

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा। हालांकिपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मनमानी के चलते जय शाह टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी में भागेदारी को लेकर अपना बड़ा फैसला सुना सकते हैं।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Pakistan Cricket Board reject talk on hybrid model for Champions Trophy 2025 Now Jay Shah can take a big step

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन इस बार पाकिस्तान में किया जाएगा। पड़ोसी देश ने इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी कर ली है। टीम इंडिया (Team India) चैपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरा करेगी या नहीं, इसे लेकर अभी भी बड़ा सस्पेंस बना हुआ है। मौजूदा परिस्थितियों और आपसी मतभेदों के आधार पर देखा जाए तो भारत की पाकिस्तान जाने की संभावनाए कम ही है। इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने की मांग की थी। लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इससे भी इंकार कर दिया है। ऐसे में अब जय शाह बड़ा कदम उठाने की तैयारी में हैं।

यह भी पढ़ेंः गौतम गंभीर को बाहर कर इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया टीम इंडिया का नया हेड कोच, BCCI ने मीटिंग के बाद किया ऐलान

PCB

हाइब्रिड मॉडल पर समहत नहीं PCB

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पीटीआई (PTI) के एक सूत्र ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के मुकाबलों में हाइब्रिड मॉडल में कराने की हामी नहीं भरी है। बोर्ड अभी भी टूर्नामेंट के सभी मुकाबले कराची, लाहौर और रावलपिंडी में कराने को लेकर ही इच्छुक है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कहा गया है कि, "PCB के सूत्र ने कहा है कि हाइब्रिड मॉडल विचाराधीन नहीं है। लोग XYZ स्रोतों का दावा करते हुए कुछ भी लिखते हैं। लोग केवल कुछ विचार प्राप्त करने के लिए कुछ भी लिख देते हैं। अब तक, हमने इस बारे में कुछ भी तय नहीं किया है। हमारा रुख वैसा ही है।”

भारत ने श्रीलंका में खेले थे एशिया कप के मुकाबले

2023 एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में हुआ था। एशिया कप के लिए भी टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी। जिसके चलते भारत के सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले गए थे। यही कारण था कि बीसीसीआई ने चैपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूट्रल वेन्यू के तौर पर यूएई में अपने मुकाबले आयोजित करने की मांग की लेकिन पीसीबी ने इसे खारिज कर दिया। ऐसे में अब देखना होगा कि बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) इसे लेकर क्या बड़ा कदम उठाते है।

आईसीसी जल्द कर सकता है Champions Trophy 2025 के शेड्यूल की घोषणा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज फरवरी में होगा। आमतौर पर आईसीसी (ICC) करीब तीन महीने पहले टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा करता है। पाकिस्तानी मीडिया 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के मुताबिक, ICC का एक प्रतिनिधि मंडल 10 से 12 नवंबर तक लाहौर जाकर चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों की समीक्षा करेगा। जिसके बाद 11 नवंबर तक इस टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा भी हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग: गौतम गंभीर की हेड कोच पद से जय शाह ने की छुट्टी, 6 घंटे की लंबी मीटिंग के बाद लिया फैसला

bcci Pakistan Cricket Team Champions trophy 2025 jay shah