आईपीएल 2025 (IPL 2025) को रीटेंशन लिस्ट सामने आने के बाद अब मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान भी किया जा चुका है। जिसके बाद से ही क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। इस बार के मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इस बार के मेगा ऑक्शन में बड़े खिलाड़ियों पर पैसा बरसता हुआ दिखाई देगा। इसी कड़ी में एक खिलाड़ी ऐसा है जो इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहा है और आईपीएल में कई टीमें इसके लिए बोली लगाती हुई नजर आएंगी। आइए आपको बताते हैं टी20 क्रिकेट में धूम मचा रहे इस खिलाड़ी के बारे में….
यह भी पढ़िए- ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी कराने के लिए इस खिलाड़ी को संन्यास दिलाएंगे गंभीर, किसी भी हाल में नहीं देंगे मौका
IPL 2025 ऑक्शन में पैसे लूटेगा ये खिलाड़ी
24-25 नवंबर को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मेगा ऑक्शन होने जा रहा है। इस बार के ऑक्शन के लिए कई बड़े खिलाड़ियों ने नामांकन कर दिया है, जिसके बाद से ही रोमांच दोगुना हो चुका है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) एक बार फिर से ऑक्शन में उतरने को तैयार नजर आ रहे हैं और वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक ठोक कर उन्होंने सलामी बल्लेबाजी के तौर पर अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है।
वेस्ट इंडीज के खिलाफ साल्ट ने 103 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। टी20 इंटरनेशनल में फिल साल्ट के प्रदर्शन पर नजर डाले वो कमाल का रहा है। उन्होंने 32 पारियों में 1047 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 167.52 का रहा है। इश दौरान उनके नाम 3 शतक और 3 अर्धशतक भी दर्ज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली 5 पारी में तो उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3 शतक और एक अर्धशतक जड़ा है।
कौन सी टीम लगाएगी साल्ट पर दांव?
आईपीएल में अब तक साल्ट दो टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने पहली बार साल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल में डेब्यू किया था। इसके बाद पिछले साल उनको मिनी ऑक्शन में बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज फिल साल्ट ने कोलकाता के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इस साल उनके प्रदर्शन को देखते हुए लग रहा है कि होने वाले IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कई टीमें उनके पीछे पैसा लुटाती हुई नजर आएंगी।
Phil Salt in last 5 innings vs West Indies in T20I Internationals:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 10, 2024
- 109*(56).
- 119(57).
- 38(22).
- 87*(47).
- 103*(54).
He smashed 3 Hundreds & 1 fifty in 5 innings - THIS IS INSANE BY PHIL SALT. 🥶🌟 pic.twitter.com/qlUzfK9x7N
आईपीएल में साल्ट का प्रदर्शन
फिल साल्ट ने आईपीएल के दो सीजन दो टीमों के साथ खेले हैं और हो सकता है कि उनको तीसरा सीजन किसी तीसरी टीम के साथ खेलना पड़े। आईपीएल में उनका अब तक प्रदर्शन अच्छा ही रहा है। साल 2023 में दिल्ली कैपीटल्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 9 पारियों में 218 रन बनाए थे। जिसमें उनके नाम दो अर्धशतक थे और उनका स्ट्राइक रेट 160 से ऊपर का था।
साल 2024 की चैम्पियन टीम कोलकाता नाईट राईडर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। केकेआर की तरफ से खेली 12 पारियों में उन्होंने 435 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 180 के भी पार का था। पिछले सीजन में उनके नाम 4 अर्धशतक थे।
यह भी पढ़िए- टी20 फॉर्मेट से BCCI ने की गौतम गंभीर की छुट्टी, VVS नहीं शुभमन गिल के इस करीबी दिग्गज को बनाया नया हेड कोच