टी20 फॉर्मेट से BCCI ने की गौतम गंभीर की छुट्टी, VVS नहीं शुभमन गिल के इस करीबी दिग्गज को बनाया नया हेड कोच

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है। टी20 विश्व कप तक टीम इंडिया के कोच रहे राहुल द्रविड़ का कर्याकाल खत्म हुआ और इसके बाद से गंभीर के कंधो पर टीम...

author-image
CAH Cricket
New Update
Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है। टी20 विश्व कप तक टीम इंडिया के कोच रहे राहुल द्रविड़ का कर्याकाल खत्म हुआ और इसके बाद से गंभीर के कंधो पर टीम इंडिया की जिम्मेदारी सौंपी गई। 

लेकिन अब तक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का करियर भारतीय कोच के तौर पर खराब ही रहा है। हेड कोच के तौर पर अपने पहले ही श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को 27 सालों के बाद वन-डे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद न्यूजीलैंड से भी हार मिली, जिसके चलते अब बीसीसीआई ने टी20 फॉर्मेट से गंभीर की छुट्टी करने का मन बना लिया है। 

यह भी पढ़िए- टीम इंडिया पर भारी बोझ बन गया हैं ये बुढ़ा खिलाड़ी, लेकिन संन्यास लेने से कर रहा साफ़ मना

BCCI करेगी गौतम गंभीर की छुट्टी

Gautam Gambhir

टीम इंडिया के नए नवेले हेड कोच बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का अभी तक का करियर खराब ही रहा है। सबसे पहले टीम इंडिया को श्रीलंका के दौरे पर 27 सालों के बाद वन-डे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद टीम इंडिया ने जैसे तैसे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती लेकिन इसके बाद एक न्यूजीलैंड के सामने टीम इंडिया धाराशाई हो गई। 90 सालों के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया को अपेन ही घर में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। इसी के चलते अब बीसीसीआई ने गंभीर की छुट्टी करने का मन बना लिया है। 

आशीष नेहरा को मिलेगी टी20 फॉर्मेट की जिम्मेदारी

खबरों की मानें तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टी20 फॉरमेट से कोच की भूमिका से हटाया जा सकता है। उनकी जगह भारत के दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। टीम इंडिया के लचर प्रदर्शन के बाद से ही बीसीसीआई टीम इंडिया के मैनेजमेंट एक बार फिर से कई बड़े बदलाव करने पर विचार कर रही है। आशीष नेहरा के अनुभव की बात करें तो वो आईपीएल में गुजरात टाइटंस के हेड की भूमिका निभा रहे हैं। 

कोच के तौर पर नेहरा का करियर 

आईपीएल में आशीष नेहरा पहले रॉयल चैलेंजर्स के गेंदबाजी कोच थे लेकिन साल 2022 में उन्हें गुजरात टाइटंस के हेड कोच की भूमिका सौंपी गई। नेहरा के कोच रहते हुए गुजरात की टीम ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। अपने कार्यकाल के पहले ही साल में उन्होंने टीम को आईपीएल का खिताब जिताया और दूसरे सीजन में भी टीम फाइनल में पहुंची। उनकी कामयाबी को देखते हुए गुजरात ने उनको आईपीएल का सबसे महंगा कोच बनाया था। 

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,4,4,4..., ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले यशस्वी जायसवाल ने किया धमाका, गेंदबाजों की हेकड़ी निकालते हुए बना डाले 265 रन

 

Team India Head Coach Gautam Gambhir ashish nehra