टीम इंडिया पर भारी बोझ बन गया हैं ये बुढ़ा खिलाड़ी, लेकिन संन्यास लेने से कर रहा साफ़ मना

टीम इंडिया (Team India) को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है औफ अब इसके बाद रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली है। लेकिन इस टीम...

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India

टीम इंडिया (Team India) को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है औफ अब इसके बाद रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाने वाली है। लेकिन इस टीम में कई खिलाड़ियों की जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

टीम इंडिया में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसकी उम्र हो चुकी है और उसे अब रिटायरमेंट का ऐलान कर देना चाहिए लेकिन ये किलाड़ी मानने के लिए तैयार ही नहीं है। इस खिलाड़ी की ना फिटनेस साथ दे रही है और ना ही फॉर्म…आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये टीम इंडिया (Team India) का खिलाड़ी जो बन रहा है बोझ….

यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी टीम इंडिया, राहुल-शमी और ईशान किशन की वापसी

कब टीम इंडिया से संन्यास लेंगे अश्विन?

Team India

टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम में सालों से स्पिन गेंदबाजी की कमान संभाल रहे अश्विन की उम्र अब 38 साल की हो चुकी है। इंटरनेशनल क्रिकेट के हिसाब से उनकी फिटनेस में भी गिरावट देखी जा रही है और साथ ही उनका प्रदर्शन भी पिछली सीरीज में कुछ खास नहीं रहा था। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनको टीम इंडिया में शामिल किया गया है,लेकिन उनको प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिल पाएगा ये कहना बहुत मुश्किल ही नजर आ रहा है। 

टीम इंडिया पर भारी बोझ बने अश्विन?

आर अश्विन सालों से टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं लेकिन बीती कुछ सीरीज में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद से ही उनके रिटायरमेंट को लेकर चर्चाए तेज हो गई हैं। ऐसे में लोगों के मन में अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या आर अश्विन टीम इंडिया (Team India) पर बोझ बन रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीनों ही मैचों में वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 पारियों में उनको सिर्फ 9 विकेट ही मिले थे। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ले सकते हैं संन्यास!

टीम इंडिया (Team India) के स्टार स्पिन गेंदबाज को लेकर चल रही खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद वो संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। इस सीरीज में उनको ज्यादा खेलने का मौका भी नहीं मिलेगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर तेज गेंदबाजी ज्यादा कारगर साबित होती है। टीम इंडिया के लिए अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो उनके नाम 536 विकेट दर्ज हैं तो वहीं बल्लेबाजी में वो 6 शतक भी लगा चुके हैं। 

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6,4,4,4..... रणजी खेलने पहुंचे रवींद्र जडेजा ने काटा उधम, खेली 331 रन की ऐतिहासिक पारी, जड़े 29 चौके 7 छक्के

team india r ashwin ind vs aus