6,6,6,6,6,6,4,4,4..... रणजी खेलने पहुंचे रवींद्र जडेजा ने काटा उधम, खेली 331 रन की ऐतिहासिक पारी, जड़े 29 चौके 7 छक्के

टीम इंडिया के खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है और हर जगह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। रविन्द्र जडेजा के टीम इंडिया...

author-image
CAH Cricket
New Update
Ravindra Jadeja

टीम इंडिया के खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है और हर जगह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। रविन्द्र जडेजा के टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार टीम में अपनी जगह बनाई है। 

रणजी ट्रॉफी में भी रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के नाम कई ऐसी ऐतिहासिक पारियां हैं जो फैसं के दिलों में बसी हुई हैं। आपको बता दें रणजी में जडेजा सौराष्ट्र की तरफ से खेलते हैं और उन्होंने एक ऐसी मैराथन पारी खेली है जिसे देखने के बाद उनके आलोचक भी उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गए हैं। आइए आपको बताते है कि ऑलराउंडर जेडजा ने कब और कहां गेंदबाजों की कुटाई कर डाली….

यह भी पढ़िए- अगले 20 मैचों में भी लगातार जीरो पर आउट होगा ये खिलाड़ी, तब भी जय शाह नहीं करेंगे बाहर

रणजी में Ravindra Jadeja की मैराथन पारी

Ravindra Jadeja

क्रिकेट के मैदान पर अपने ऑलराउंड खेल के लिए पहचाने जाने वाले रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने रणजी में सौराष्ट्र  की तरफ से खेलते हुए तिहरा शतक जड़ा था। साल 2012 में राजकोट के मैदान पर खेलते हुए उन्होंने रेलवेज के खिलाफ 331 रनों की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने 501 गेंदों का सामना किया था। अपनी इस शानदार पारी के दौरान उन्होंने 29 चौके और 7 छक्के जड़े थे। उनकी घातक बल्लेबाजी के सामने रेलवेस के सभी गेंदबाज परेशान नजर आ रहे थे। 

रविन्द्र जडेजा ने दिखाया बल्ले से कमाल 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के नाम कई शानदार पारियां दर्ज हैं। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर की 195 पारियों में 7331 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 44.16 का रहा है। इसी के साथ उन्होंने 13 शतक और 38 अर्धशतक भी जड़े हैं। तो वही उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उनके नाम 538 विकेट दर्ज हैं। रेलवेज के खिलाफ खेली 331 रनों की पारी की बदौलत सौराष्ट्र ने 576 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा किया था। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में रविन्द्र जडेजा का प्रदर्शन 

रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टीम इंडिया के लिए भी शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया है। साल 2013 में धोनी की अगुवाई वाली टीम जिसने चैम्पियन ट्रॉफी जीती थी, उसमें जडेजा भी टीम का अहम हिस्सा थे। इसके आलावा हाल ही में टीम इंडिया के टी20 विश्व कप 2024 पर बई कब्जा किया है और इस पूरे टूर्नामेंट में जडेजा ने शानदार खेल दिखाया था। टी20 विश्व कप में जीत हासिल करने के बाद जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया लेकिन वो अभी भी वो वन-डे और टेस्ट में टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं। 

यह भी पढ़िए- 6000 रन 400 विकेट, लेकिन जय शाह का दुश्मन होने के चलते कभी टीम इंडिया में नहीं खेल पाया देश का नंबर-1 ऑलराउंडर

 

Saurashtra Cricket Team Ranji trophy ravindra jadeja