अगले 20 मैचों में भी लगातार जीरो पर आउट होगा ये खिलाड़ी, तब भी जय शाह नहीं करेंगे बाहर

टीम इंडिया (Team India) की टीम क्रिकेट में इस समय काफी खराब दौर से गुजर रही है। हाल ही में टी20 विश्व कप में ट्रॉपी जीतने के बाद से ही टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। इसमें बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन भी रहा है....

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India

टीम इंडिया (Team India) की टीम क्रिकेट में इस समय काफी खराब दौर से गुजर रही है। हाल ही में टी20 विश्व कप में ट्रॉपी जीतने के बाद से ही टीम के प्रदर्शन में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। टीम इंडिया ने पहले श्रीलंका में वन-डे सीरीज गवाई और फिर न्यूजीलैंड से 3-0 से टेस्ट सीरीज हार गए। 

इन दोनों ही हार ने टीम इंडिया के नए कोच बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टेंशन बढ़ा दी है। भारत के बल्लेबाजी इस समय सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। एक दो बल्लेबाजों को छोड़ दे तो कोई भी लय में नजर नहीं आ रहा है। लेकिन इसके बाद भी एक बल्लेबाज ऐसा है जो कि अगर अगले 20 मैचों में भी लगातार जीरो पर आउट होगा तब भी टीम मैनेजमेंट उसे बाहर नहीं कर पाएगा। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी…

यह भी पढ़िए- ईशान किशन के बाद रूतुराज गायकवाड़ ने अंपायर के खिलाफ खोला मोर्चा, पोस्ट कर बोले- शर्म आनी चाहिए ऐसे अंपायर्स को...

विराट कोहली का खराब प्रदर्शन जारी 

Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाजी विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। श्रीलंका दौरे पर भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे थे। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वो रन बना पाने में नाकाम नजर आए तो वहीं इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 पारियों में वो 100 रन भी नहीं बना पाए। पिछली 10 पारियों में उनके बल्ले से केवल 192 रन निकले हैं। 

नहीं होंगे टीम इंडिया से बाहर 

Virat Kohli

खबरों की मानें तो विराट कोहली (Virat Kohli) को इस समय टीम इंडिया (Team India) से कोई बाहर नहीं कर सकता है। अगर अगले 20 मैचों में भी उनके बल्ले से रन नहीं बनते हैं तब भी वो टीम में बने रहेंगे। इस खबर के पीछे विराट कोहली और जय शाह के अच्छे रिश्तों भी कहे जा सकते हैं।

 दूसरी बात यह भी है कोहली दिग्गज प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं और उन्होंने टीम इंडिया के लिए लंबे अरसेे तक रन बनाए हैं और कई बड़े मैच जिताकर दिये हैं। इतना ही नहीं अपनी कप्तानी में विराट ने टीम को फर्श से अर्श तक पहुंचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। इसलिए भी उन्हें जय शाह टीम इंडिया से बाहर करने के बारे में इतनी जल्दबाजी में फैसला नहींम करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी का मौका

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के पास ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में वापसी करने का शानदार मौका होगा। ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर विराट कोहली का बल्ला आग उगलता नजर आता है। ऑस्ट्रेलिया में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 मैचों की 25 पारियों में 54.08 की बेहतरीन औसत के साथ 1352 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 6 शतक और 4 अर्धशतक भी दर्ज हैं। अगर इसी तरह एक बार फिर से उनके बल्ले की गूंज सुनाई देती है तो उनके आलोचकों का मुंह बंद हो जाएगा। 

यह भी पढ़िए- Team India के खिलाड़ी ने बनाया संन्यास का मजाक, 40 की उम्र में रिटायरमेंट लेने के बाद फिर से क्रिकेट खेलने का किया फैसला

 

Virat Kohli ind vs aus jay shah Border Gavaskar Trophy 2024-2025