ईशान किशन के बाद रूतुराज गायकवाड़ ने अंपायर के खिलाफ खोला मोर्चा, पोस्ट कर बोले- शर्म आनी चाहिए ऐसे अंपायर्स को...

कुछ दिनों पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अंपायर से बहस करते देखा गया था। अब ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भी अंपायर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है...

author-image
CAH Cricket
New Update
After Ishan Kishan Ruturaj Gaiwad angry over poor umpiring in Ranji Trophy 2024-25 says you should feel ashamed

टीम इंडिया के खिलाड़ियों का इन दिनों क्रिकेट के मैदान पर अंपायर्स से छत्तीस का आंकड़ा चलता दिखाई दे रहा है। हाल ही में कुछ दिनों पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अंपायर से बहस करते देखा गया था। अब ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भी अंपायर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

ईशान किशन और अंपायर के बीच हाल ही में बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। इसके बाद अब ऋतुराज गायकवाड़ ने अंपायर को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि शर्म आनी चाहिए अंपायर्स को…आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है…

यह भी पढ़िए- बाबर आजम के दोबारा टीम में धामकेदार कमबैक के लिए रिकी पोंटिंग ने दिया गुरू ज्ञान, विराट कोहली से सीख लेने की दी सलाह

अंपायर के फैसले से नाराज दिखे रूतुराज

Ruturaj Gaikwad

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अंपायर के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है। रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे एक मैच में अंपायर के फैसले से वो काफी नाराज दिखे और सोशल मीडिया पर इसको लेकर पोस्ट तक कर डाला। इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “लाइव मैच के दौरान इसे आउट कैसे दिया जा सकता है। इस कैच के लिए अपील करना भी शर्मनाक है।” 

रणजी मैच में अपायरिंग का मामला

ruturaj angry on umpire

दरअसल ये मामला महाराष्ट्र और सर्विसेस के बीच खेले जा रहे रणजी मैच का है। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) वैसे तो महारष्ट्र की तरफ से रणजी खेलते हैं। लेकिन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वो इंडिया ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। इस मैच के दौरान स्लिप में कैच लेने से पहले ही गेंद जमीन पर गिर चुकी थी लेकिन इसके बाद भी खिलाड़ियों ने अंपायर के आउट की अपील कर डाली और इसके बाद अंपायर ने भी बल्लेबाज को आउट दे दिया। अंपायर के इस फैसले से ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) काफी खफा नजर आए। 

ऑस्ट्रेलिया में अंपायर से भिड़े ईशान किशन

Ruturaj Gaikwad

टीम इंडिया के खिलाड़ी की अंपायर से हुई भिंड़त का ये पहला मामला नहीं है, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मैच में अंपायर से बहस करते हुए नजर आए थे। ईशान किशन ने तो अंपायर के गेंद ना बदलने के फैसले को बेवकूपी भरा बता दिया था। जिसके बाद अंपायर ने उनको तीखी चेतावनी दी थी। इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के ऊपर बॉल टैंम्पिरिंग का आरोप भी लगा था। 

यह भी पढ़िए- Team India के खिलाड़ी ने बनाया संन्यास का मजाक, 40 की उम्र में रिटायरमेंट लेने के बाद फिर से क्रिकेट खेलने का किया फैसला

 

Ruturaj Gaikwad ISHAN KISHAN Ranji Trophy 2024-25