टीम इंडिया के खिलाड़ियों का इन दिनों क्रिकेट के मैदान पर अंपायर्स से छत्तीस का आंकड़ा चलता दिखाई दे रहा है। हाल ही में कुछ दिनों पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अंपायर से बहस करते देखा गया था। अब ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने भी अंपायर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
ईशान किशन और अंपायर के बीच हाल ही में बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। इसके बाद अब ऋतुराज गायकवाड़ ने अंपायर को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि शर्म आनी चाहिए अंपायर्स को…आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है…
यह भी पढ़िए- बाबर आजम के दोबारा टीम में धामकेदार कमबैक के लिए रिकी पोंटिंग ने दिया गुरू ज्ञान, विराट कोहली से सीख लेने की दी सलाह
अंपायर के फैसले से नाराज दिखे रूतुराज
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अंपायर के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है। रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे एक मैच में अंपायर के फैसले से वो काफी नाराज दिखे और सोशल मीडिया पर इसको लेकर पोस्ट तक कर डाला। इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “लाइव मैच के दौरान इसे आउट कैसे दिया जा सकता है। इस कैच के लिए अपील करना भी शर्मनाक है।”
रणजी मैच में अपायरिंग का मामला
दरअसल ये मामला महाराष्ट्र और सर्विसेस के बीच खेले जा रहे रणजी मैच का है। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) वैसे तो महारष्ट्र की तरफ से रणजी खेलते हैं। लेकिन इस मैच में नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वो इंडिया ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। इस मैच के दौरान स्लिप में कैच लेने से पहले ही गेंद जमीन पर गिर चुकी थी लेकिन इसके बाद भी खिलाड़ियों ने अंपायर के आउट की अपील कर डाली और इसके बाद अंपायर ने भी बल्लेबाज को आउट दे दिया। अंपायर के इस फैसले से ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) काफी खफा नजर आए।
ऑस्ट्रेलिया में अंपायर से भिड़े ईशान किशन
टीम इंडिया के खिलाड़ी की अंपायर से हुई भिंड़त का ये पहला मामला नहीं है, हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मैच में अंपायर से बहस करते हुए नजर आए थे। ईशान किशन ने तो अंपायर के गेंद ना बदलने के फैसले को बेवकूपी भरा बता दिया था। जिसके बाद अंपायर ने उनको तीखी चेतावनी दी थी। इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के ऊपर बॉल टैंम्पिरिंग का आरोप भी लगा था।