बाबर आजम के दोबारा टीम में धामकेदार कमबैक के लिए रिकी पोंटिंग ने दिया गुरू ज्ञान, विराट कोहली से सीख लेने की दी सलाह
Published - 07 Nov 2024, 11:59 AM
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसके चलते हाल ही में उनको पाकिस्तानी की टेस्ट टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया। उनके ड्रॉप होने के बाद पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन में शानदार बदलाव देखने को मिला इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ली।
बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पांटिंग ने सलाह दी है। उन्होंने इस मामले पर बात करते हुए विराट कोहली का उदाहरण दिया और बाबर को भी हीं करने की सलाह दी जो विराट कोहली ने किया था। आइए आपको बताते हैं कि रिकी पांटिंग ने बाबर आजम को लेकर क्या कहा…
यह भी पढ़िए- VIDEO: लाइव मैच में कप्तान पर ही आग बबूला हुए Alzarri Joseph, हाथापाई पर हुए उतारू, फिर गुस्से में छोड़ा मैदान
रिकी पांटिंग की बाबर आजम को सलाह
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/07/yEEDVz29ebsZpZjbDlkB.jpg)
बाबार आजम (Babar Azam) के खराब प्रदर्शन पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने उन्हें कुछ दिनों तक क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे विराट कोहली ने कुछ दिनों के लिए क्रिकेट से दूरी बना ली थी क्रिकेट के बारे में सोचना छोड़ दिया था उसी तरह सेस बाबर को भी थोड़े दिनों के लिए रिलेक्स होने की जरूरत है। आपको बता दें बाबर आजम इंन दिनों अपेन खराब दजौर से गुजर रहे हैं और एक एक रन के लिए जूझ रहे हैं।
“बाबर के लिए होगी बड़ी चुनौती…” रिकी पांटिंग
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/07/GJg8HAuQb5eS9zcHeUy7.jpg)
रिकी पांटिंग का मानना है कि पाकिस्तानी टीम को बाबर आजम (Babar Azam) को टेस्ट टीम में वापसी कराने का तरीका ढूंढना होगा। आईसीसी के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा है कि,
"सबसे बड़ी चुनौती ये होगी कि वो बाबर को टीम में कैसे लाएंगे। उन्हें बाबार आजम को फॉर्म में और टीम में वापस लाने का तरीका ढूंढना होगा। आप जानते हैं कि जब आप बाबर के नंबर देखेंगे यह कुछ वैसा ही है जैसे हम पहले विराट के बारे में बात कर रहे थे।"
वन-डे में हुई बाबर आजम की वापसी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/07/Ba7ST1K5DwHUYKdNarZ1.jpg)
इन दिनों पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वन-डे सीरीज चल रही है। इस सीरीज में एक बार फिर से बाबर आजम (Babar Azam) की पाकिस्तानी की वन-डे टीम में वापसी हो चुकी है। पहले वन-डे मैच में बाबर आजम ने 37 रनों की पारी खेली लेकिन वो अपनी इस पारी को बड़ा नहीं कर पाए। आपको बता दें बाबर ने पिछली 18 पारियों से अर्धशतक नहीं लगाया है। टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।
यह भी पढ़िए- गौतम गंभीर के खिलाफ रोहित-विराट ने खोला मोर्चा, हेड कोच का ये फैसला मानने से साफ़ किया इंकार