VIDEO: लाइव मैच में कप्तान पर ही आग बबूला हुए Alzarri Joseph, हाथापाई पर हुए उतारू, फिर गुस्से में छोड़ा मैदान

वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) अपनी टीम के कप्तान शाई होप से से बीच मैच में ही गुस्सा हो गए और मैदान चोड़कर चले गए। जिसके चलते वेस्ट इंडीज की टीम को 10 खिलाड़ियों के...

author-image
CAH Cricket
New Update
Alzarri Joseph

Alzarri Joseph Fight Video: वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वन-डे सीरीज के तीसरे मैच में वेस्ट इंडीज ने जीत हासिल करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है। लेकिन इसी बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज अपनी ही टीम के कप्तान से नाराज होकर फील्ड चोड़कर चले गए। 

वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) अपनी टीम के कप्तान शाई होप से से बीच मैच में ही गुस्सा हो गए और मैदान चोड़कर चले गए। जिसके चलते वेस्ट इंडीज की टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ ही फील्डिंग करना पड़ी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। 

यह भी पढ़िए- 22 चौके-8 छक्के, Shreyas Iyer ने रणजी में गेंदबाजों का बनाया मजाक, T20 अंदाज में सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ा दोहरा शतक

बीच मैदान में कप्तान से भिड़े Alzarri Joseph

Alzarri Joseph

वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वन-डे मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख हर क्रिकेट प्रेमी हैरान हो गया। वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) अपने कप्तान शाई होप से फील्डिंग प्लेसमेंट से लेकर नाराज थे और अपने हिसाब से फील्डिंग जमाना चाहते थे। लेकिन कप्तान ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया।

जिसके चलते गुस्से से तमतमाते हुए अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) मैदान छोड़कर चले गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आ चुका है जिसमें साफ तौर पर उनको गुस्से में आग बबूला देखा जा रहा है। टीम स्टाफ ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की लेकिन वो नहीं रुके हाथापाई तक की नौबत आ गई।

10 खिलाड़ियों के साथ खेली वेस्ट इंडीज

Alzarri Joseph

गेंदबाज अल्जारी जोसेफ के मैदान चोड़ने के बाद वेस्ट इंडीज को 10 खिलाड़ियों के साथ ही अगले एक ओवर खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा लेकिन इसके बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर  हेडेन वॉल्श जूनियर को मैदान पर उतरना पड़ा। हालांकि अल्जारी जोसेफ को मैदान छोड़ने से पहले विकेट मिला था लेकिन वो इतना ज्यादा गुस्से में थे कि उन्होंने इस विकेट का जश्न तक नहीं मनाया। टीम के कप्तान और खिलाड़ी के बीच इस तरह का बरताव वेस्ट इंडीज क्रिकेट के लिए बेहद ही शर्मनाक रहा और जिसने भी यह वीडियो देखी वो खिलाड़ी के इस बरताव से हैरान नजर आया। 

वेस्ट इंडीज ने सीरीज पर किया कब्जा

Alzarri Joseph

वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वन-डे सीरीज के तीसरे मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है। इस मैच में जीत हासलि करने के साथ ही वेस्ट इंडीज ने सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज के सामने 264 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट इंडीज ने बड़ी ही आसानी जीत हासिल कर ली। सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग और कीसी कार्टी ने शानदार शतक जड़े। ब्रेंडन किंग को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। 

यह भी पढ़िए- IPL 2025 ऑक्शन में किन 4 खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी RCB, फ्रेंचाइजी के इस दिग्गज ने किया खुलासा, लिस्ट में भुवी भी शामिल

 

WI vs ENG Shai Hope Alzarri Joseph