टीम इंडिया के ताबड़तोड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से धमाका कर दिया है। ओडिशा के खिलाफ खेलते हुए अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हउए दोहरा शतक जड़ दिया है। आपको बता दें अय्यर (Shreyas Iyer) मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन इस पारी के बाद उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के लिए दरावाजा खटखटा दिया है।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म जारी है। टी20 के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने दोहरा शतक जड़ा और इससे पहले वाले मैच में भी उन्होंने शतक ठोंका था। अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहता है तो जल्द ही उनको टीम इंडिया की जर्सी में दोबारा खेलने का मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़िए- Deepak Hooda ने बोर्ड और चयनकर्ताओं को दी धमकी, इस वजह से अचानक उठाया बड़ा कदम
Shreyas Iyer का रणजी ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन
टीम इंडिया से मौजूदा समय में बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बल्ले की गूंज रणजी ट्रॉफी में सुनाई दे रही है। अय्यर लगातार शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उनका बल्ला आग उगल रहा है। ओडिशा के खिलाफ खेलते हुए अय्यर ने 202 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया। अपनी इस पारी के दौरान अय्यर के बल्ले से 22 चौके और 8 छक्के निकले हैं। उनकी इस पारी के दम पर मुंबई और ओडिशा के बीच खेले जा रहे मैच में मुंबई की पकड़ मजबूत हो गई है। पहली पारी में मुंबई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 450 के पार पहुंच चुका है।
टीम इंडिया से बाहर हैं अय्यर
रणजी ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहता है तो जल्द ही उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। इस साल उन्होंने फरवरी में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था लेकिन उसके बाद से ही उनको खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। लेकिन मौजूदा समय में टीम इंडिया की लचर बल्लेबाजी और अय्यर (Shreyas Iyer) का शानदार फॉर्म देखते हुए लग रहा है कि गंभीर ज्यादा दिनों तक उनको टीम से बाहर नहीं रख पाएंगे।
टीम इंडिया के लिए ऐसा रहा है अब तक Shreyas Iyer का प्रदर्शन
टीम इंडिया के लिए खेलते हुए अय्यर (Shreyas Iyer) का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारत के लिए अय्यर ने 57 वन-डे पारियों में 47.47 की शानदार औसत के साथ 2421 रन बनाए हैं और इसी के साथ साल 2023 में हुए विश्व कप में उन्होंने टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन किया था। विश्व कप 2023 में उनके बल्ले से 2 शतक भी आए थे। तो वहीं अगर टी20 की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 47 पारियों में 30 से ज्यादा की औसत के साथ 1104 रन बनाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के नाम 6 सतक भी दर्ज हैं।
यह भी पढ़िए- गाबा का घमंड तोड़ने वाले 3 खिलाड़ी बाहर, ऐसे कैसे Border Gavaskar Trophy में होगा भारत का बेड़ा पार