रणजी ट्रॉफी में Shreyas Iyer की मैराथन पारी, 18 चौके-4 छक्के, गेंदबाजों का बनाया भूत, 150 के पार स्कोर

टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रणजी में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने लगातार दूसरा शतक जड़ दिया है। फिलहाल अय्यर टीम इं...

author-image
CAH Cricket
एडिट
New Update
Shreyas Iyer

टीम इंडिया से बाहर चल रहे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रणजी में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने लगातार दूसरा शतक जड़ दिया है। फिलहाल अय्यर टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन अगर घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहता है तो जल्द ही गंभीर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया में शामिल कर सकते हैं। 

ओडिशा के खिलाफ खेले जा रहे मैच में अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैथन पारी खेल दी है और 150 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। अपनी इस दमदार बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने एक बार फिर से टीम इंडिया में एंट्री के लिए दरावाजा खटखटा दिया है।

यह भी पढ़िए- गाबा का घमंड तोड़ने वाले 3 खिलाड़ी बाहर, ऐसे कैसे Border Gavaskar Trophy में होगा भारत का बेड़ा पार

रणजी ट्रॉफी में Shreyas Iyer की मैराथन पारी

Shreyas Iyer

रणजी ट्रॉफी के चौथे राउंड में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया से बाहर चल रहे अय्यर ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए रणजी में लगातार दूसरा शतक ठोंक दिया है। ओडिशा के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए अय्यर ने 150 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और 4 छक्के निकले हैं। आपको बता दें रणजी में ये उनका लगातार दूसरा शतक है इससे पहले महाराष्ट्र के खिलाफ भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। 

टीम इंडिया से बाहर हैं Shreyas Iyer

Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने आखिरी बार फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला था। इसके बाद से उनको टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इसके साथ ही इसी साल उनको बीसीसीआई के साथ हुए विवाद के बाद एनुअल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया था। अभी तक अय्यर इस कॉन्ट्रेक्ट से बाहर ही हैंष लेकिन अब रणजी में अपेन बल्ले से कमाल दिखा रहे अय्यर जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं। 

विश्व कप में भी किया था शानदार प्रदर्शन 

Shreyas Iyer

साल 2023 में हुए विश्व कप में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था और इस दौरान टीम इंडिया की बल्लेबाजी कमाल की रही थी। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी करते हउए 2 शतक जड़े थे और टीम इंडिया के लिए जमकर रन बनाए थे। उनके इस प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिली थी जो कि मौजूदा समय में लचर नजर आ रहा है। वन-डे में उन्होंने 57 पारियों में 2421 रन बनाए हैं और उनका औसत 47.47 का औसत रहा है। इश दौरान उनके बल्ले से 5 शतक निकले हैं।

यह भी पढ़िए- Border Gavaskar Trophy के पहले टेस्ट की प्लेइंग-XI आई सामने, रोहित-सरफराज समेत ये 4 दिग्गज बाहर, 2 करेंगे डेब्यू

 

team india Ranji trophy shreyas iyer