गाबा का घमंड तोड़ने वाले 3 खिलाड़ी बाहर, ऐसे कैसे Border Gavaskar Trophy में होगा भारत का बेड़ा पार
Published - 06 Nov 2024, 11:27 AM

Table of Contents
टीम इंडिया औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की शुरूआत होने जा रही है। यह सीरीज 5 मैचों की होने वाली है और इस सीरीज में टीम इंडिया की कड़ी परीक्षा भी होगी। आपको बता दें पिछले दो बार से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत हासिल कर रही है।
लेकिन इस बार इस दौरे से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फॉर्म चिंता का कारण बना हुआ है। न्यूजीलैंड सीरीज में दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। इसके साथ साथ पिछली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान निभाने वाले तीन बल्लेबाजों को इस बार टीम से बाहर रखा गया है। तो ऐसे में टीम इंडिया क्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) बचा पाएगी या इस बार ऑस्ट्रेलिया बाजी मार ले जाएगी।
यह भी पढ़िए- Rishabh Pant नंबर-1 के करीब, तो रोहित-विराट की हालत 'गंभीर', ICC टेस्ट रैंकिंग में मची उथल-पुथल
Border Gavaskar Trophy से बाहर 3 अहम खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) को लेकर टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। लेकिन इस बार की टीम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं और पिछली बार सीरीज जीत कके हीरो रहे चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल और अजिंक्या रहाणे को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। इन तीनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शानदरा रहा है। आइए आपको बताते हैं….
चेतेश्वर पुजारा
राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया की दीवार बने चेतेश्वर पुजारा टीम से बाहर चल रहे हैं। सबको उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनको टीम में वापसी कराई जा सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शानदार प्रदर्शन किया है। पुजारा ने अबतक खेली 21 पारियों में 993 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 47.28 का रहा है। इसके साथ साथ उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं।
अजिंक्या रहाणे
अजिंक्या रहाणे ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी औऱ उनके नाम एकशतक भी था। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जिताने में उनका अहम योगदान रहा था। इशके साथ साथ बल्लेबाजी में उनका प्रदर्सन ऑस्ट्रेलिया में शानदार रहता है। अब तक खेली 23 पारियों में उन्होंने 42.09 की औसत से 884 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक औऱ 4 अर्धशतक निकले हैं।
मयंक अग्रवाल
टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले मयक अग्रवाल को भी टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने 9 पारियों में 273 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके नाम 2 अर्धशतक भी हैं। मयंक अग्रवाल ने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। उसके बाद से उनको टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
Tagged:
ajinkya rahane border gavaskar trohpy 2024-25 cheteshwar pujara team india