Rishabh Pant नंबर-1 के करीब, तो रोहित-विराट की हालत 'गंभीर', ICC टेस्ट रैंकिंग में मची उथल-पुथल

सीरीज में खराब बल्लेबाजी के चलते अब सिर्फ दो बल्लेबाज ही टॉप 10 में जगह बचा पाए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और शुभमन गिल को शानदार बल्लेबाजी का फायदा मिला है...

author-image
CAH Cricket
New Update
Rishabh Pant

न्यूीजलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया को खराब बल्लेबाजी के चलते हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ टीम इंडिया के बल्लेबाजों को भी आईसीसी रैंकिंग में इसका नुकसान उठाना पड़ा है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारत के 3 बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल थे। 

लेकिन इस सीरीज में खराब बल्लेबाजी के चलते अब सिर्फ दो बल्लेबाज ही टॉप 10 में जगह बचा पाए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और शुभमन गिल को शानदार बल्लेबाजी का फायदा मिला है तो वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली को तगड़ा नुकसान हुआ है। आइए आपको बताते हैं कि आईसीसी की ताजा रैंकिग का क्या हाल है। 

यह भी पढ़िए-  Border Gavaskar Trophy हारने के बाद भी WTC फाइनल खेलेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड पर टिकी किस्मत, जानिए समीकरण

Rishabh Pant की टेस्ट रैंकिंग में उछाल

Rishabh Pant

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उनके शानदार प्रदर्शन के चलते आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। पांच पायदानों की लंबी छलांग के साथ ही पंत अब टेस्ट रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच चुके हैं। तो वहीं उनके साथ साथ बल्लेबाज शुभमन गिल को भी वानखेड़े में खेली 90 रनों की पारी का फायदा मिला है और वो 4 पायदान की छलांग के साथ 16 नंबर पर पहुंच चुके हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है और वानखेड़े टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। 

टॉप 10 में केवल 2 भारतीय बल्लेबाजों के नाम 

Rishabh Pant

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज की शुरूआत से पहले टीम इंडिया के तीन बल्लेबाज आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टॉप में शामिल थे। लेकिन सीरीज खत्म होते होते इस लिस्ट में केवल दो बल्लेबाजों के नाम ही बचे हैं। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया की तरफ से टॉप 10 में जगह बना पाने में कामयाब रहे हैं। ताजा रैंकिंग में जयसवाल को एक पायदान का नुकसान हुआ है जिसके चलते अब वो चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। 

रोहित-विराट को हुआ खराब बल्लेबाजी का नुकसान

Rishabh Pant

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को उनकी खराब बल्लेबाजी का नुकसान रैंकिंग में हुआ है। इस सीरीज की शुरूआत से पहले विराट कोहली टॉप 10 में शुमार थे लेकिन इस सीरीज में उनके बल्ले से रन निकलते नहीं दिखे जिसके बाद अब वो 22 नंबर पर पहुंच चुके हैं। तो वहीं रोहित शर्मा की बात करें तो वो 26वें पायदान पर हैं। दोनों ही खिलाड़ीयों ने इस सीरीज में केवल एक अर्धशतक ही बनाया और खेली 6 पारियों में 100 रन भी नहीं बना पाए। जिसके चलते ही टीम इंडिया को अपेन ही घर में इतनी शर्मनाक सीरीज हार का सामना करना पड़ा। 

यह भी पढ़िए- VIDEO: रोहित-विराट को अब आएगी शर्म, Border Gavaskar Trophy से 15 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचा ये भारतीय खिलाड़ी

 

ICC Test Batting Rankings rishabh pant team india