Border Gavaskar Trophy हारने के बाद भी WTC फाइनल खेलेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड पर टिकी किस्मत, जानिए समीकरण

Published - 06 Nov 2024, 07:40 AM

Border Gavaskar Trophy

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हाने के बाद टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप के फाइनल को लेकर समीकरण में बड़े बदलाव हो चुके हैं। टीम इंडिया को अगर बिना किसी निर्भरता के वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो ऑस्टेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में 4-0 या 5-0 से जीत हासिल करनी होगी।

अगर टीम इंडिया ऐसा करने में सफल नहीं होती है तो उसकी राह फाइनल के लिए मुश्किल नजर आ रही है लेकिन नामुमकिन कुछ भी नहीं है। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 0-4 से सीरीज हारती है तो सीधे तौर पर वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी। आइए आपको बताते हैं कि क्या कहते हैं टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के सभी समीकरण।

यह भी पढ़िए- IND vs NZ: रोहित-विराट का घमंड तोड़ने वाले इस खिलड़ी को ICC ने दिया इनाम, 1 भी भारतीय का नहीं है नाम

Border Gavaskar Trophy जीतने से क्या होगा?

Border Gavaskar Trophy

हाल ही में टीम इंडिया को अपने ही घर में न्यूजीलैंड से 3-0 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है जिसके चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप के फाइनल को लेकर कई और टीमों के लिए भी दरवाजें खुल गए हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया के लिए राह आसान नहीं रही है। अगर टीम इंडिया को सीधे तौर पर फाइनल में जगह बनानी है तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में 4-0 या 5-0 से जीत हासिल करनी होगी।

लेकिन अगर टीम इंडिया ऐसा करने में कामयाब नहीं होती है तो समीकरण कैसे बन रहे हैं। टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1, 3-0 और 4-2 से जीतती हैं तो ऐसे में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में एक मैच ड्रॉ होना चाहिए तब ही टीम इंडिया के लिए तीसरे फाइनल का सपना साकार हो पाएगा।

न्यूजीलैंड और श्रीलंका पर टिकी निगाहें

Border Gavaskar Trophy

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पर 2-0 से जीत हासिल करती है तो इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट हर हाल में जीतना होगा तब ही भारत फाइनल तक का सफर तय कर पाएगा। तो वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया और भारत की सीरीज 3-2 पर खत्म होती है तो ऐसे में फैंस को दुआ करनी होगी कि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड को एक टेस्ट हरा दे और साथ ही श्रीलंका भी ऑस्ट्रेलिया के साथ कम से कम एक टेस्ट ड्रॉ करवाए।

अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में 2-1, 1-0 से हराती है यो फिर सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म होती है तो ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि न्यूजीलैंड कम से कम इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट जीते और श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया के होने वाली सीरीज में कम से कम एक टेस्ट ड्रॉ करवाए। लेकिन अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 पर खत्म होती है तो इन हालातों में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ज्यादा से ज्यादा एक मैच जीते और श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कब्जा करे।

Border Gavaskar Trophy में हारने के बाद कैसे होंगे समीकरण?

Border Gavaskar Trophy

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में अगर टीम इंडिया को 2-3 से हार का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप के फाइनल में तब ही पहुंचेगी अगर न्यूजीलैंड इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ज्यादा से ज्यादा एक मैच ही जीते। इसके अलावा साउथ अफ्रीका और श्रीलंका अपने 4 टेस्ट मैचों में से कम से कम दो मैच हार जाए।

इसके अलावा अगर टीम इंडिया अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-2, 1-3, 0-0, 0-1 से हारती है तो ऐसे में भारत फाइनल में तब ही जगह पाएगा जब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड जीत हासिल करे, पाकिस्तान साउथ अफ्रीका को 2-0 से हराए, ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को 2-0 से हराए और साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हो।

इसके साथ ही अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नतीजे 1-4, 0-2, 0-3 पर ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में आते हैं तो भारतीय टीम के लिए फाइनल की राह और भी ज्यादा कठिन हो जाएगी। ऐसी परिस्तिथि में टीम इंडिया चाहेगी कि इंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 2-0 या 3-0 से जीते, पाकिस्तान साउथ अफ्रीका को 2-0 से हरा दे, ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को 2-0 से हराए और साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज 1-1 के साथ ड्रॉ हो।

इसके अलावा अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 0-4 और 0-5 से हारती है तो ऐसे में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप के फाइनल की रेस से सीधे तौर पर बाहर हो जाएगी।

यह भी पढ़िए- IPL 2025 ऑक्शन की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन 1574 खिलाड़ियों पर लगने वाली है बोली

Tagged:

India in WTC Final ICC WTC Final Border Gavaskar Trophy 2024-2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.