आईपीएल 2025 (IPL 2025) को लेकर रीटेंशन लिस्ट हर टीम की तरफ से जारी कर दी गई है। कई टीमों ने नाामी खिलाड़ियों को भी रिलीज कर दिया है और एक बार फिर से नए सिरे से टीम बनाने का मन बनाया है। इस बार के मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी नजर आने वाले हैं और सभी टीमें उनपर बोलियां लगाती हुई दिखाई देंगी।
इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन में 1574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। खिलाड़ियों की लिस्ट में एक बार फिर से ऋषभ पंत, केएल राहुल, मिचेल स्टार्क और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे। इन सभी नामी खिलाड़ियों को लेकर सभी टीमें बोलियां लगाएंगी। मेगा ऑक्शन की तारीके का ऐलान हो चुका है तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार का ऑक्शन कब और कहां होने जा रहा है।
IPL 2025 ऑक्शन की तारीखों का ऐलान
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रीटेंशन लिस्ट सामने आने के बाद हर किसी की निगाहें ऑक्शन की तारीखों पर टिकी हुई थी। जो कि अब साफ हो चुकी हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए इस बार का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को रियाद में होगा। सभी खिलाड़ियों का बाजार इस बार रियाद में लगने जा रहा है। इस बार के ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं और इसी के साथ कई टीमों को नए कप्तानों की भी तलाश है तो ऐसे में इसको लेकर लोगों के मन में रोमांच बढ़ता ही जा रहा है।
IPL 2025 के ऑक्शन में उतरेंगे 1574 खिलाड़ियों
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन को लेकर सभी खिलाड़ियों के साथ साथ सभी टीमें भी तैयार नजर आ रही हैं। आपको बता दें इस बार के मेगा ऑक्शन में 1574 खिलाड़ी नजर आएंगे। भारतीय खिलाड़ियों के साथ साथ विदेशी खिलाड़ी भी इस बार के मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। इस बार के ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई की तरफ से नए नियम भी बनाए गए हैं। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी ऑक्शन में बिक जाता है और बाद में आईपीएल खेलने से मना कर देता है तो उसपर दो साल के लिए आईपीएल खेलने के लिए बैन लग जाएगा।
कई टीमों को होगी कप्तान की तलाश
इस बार का ऑक्शन इसलिए खास होने जा रहा है क्योंकि कई टीमों को नए कप्तान की तलाश होगी। इस बार के ऑक्शन में दिल्ली कैपीटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू समेत 5 टीमें अपने लिए नए कप्तानी ती तलाश करेंगी। दिल्ली कैपीटल्स की टीम ने ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया है। आरसीबी ने फॉफ डू प्लेसिस को रिलीज कर दिया गया है। केएल राहुल अब लखनऊ की टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। तो वहीं पंजाब किंग्स ने केवल दो खिलाड़ियों को ही रीटेन किया है और उनके पास पर्स में सबसे ज्यादा राशि मौजूद है, ऐसे में इस बार का मेगा ऑक्शन रोमांच से भरा होने वाला है।
यह भी पढ़िए- IND vs NZ: रोहित-विराट का घमंड तोड़ने वाले इस खिलड़ी को ICC ने दिया इनाम, 1 भी भारतीय का नहीं है नाम