टीम इंडिया को हाल ही में न्यूजीलैंड से अपने ही घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज हार का सामना करना पड़ा है। अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलने के लिए जाना है। पिछले दो बार से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हार का स्वाद चखाया है लेकिन इस बार टीम इंडिया का फॉर्म सवालों के घेरे में है।
पर्थ के मैदान पर 22 नवंबर से इस सीरीज की शुरूआत होने जा रही है जिसके लिए टीम इंडिया 11 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। लेकिन सीरीज शुरू होने के 15 दिन पहले ही एक भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुका है और सीरीज के लिए तैयारी शुरू कर दी है। आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी…
यह भी पढ़िए- IPL 2025 ऑक्शन की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन 1574 खिलाड़ियों पर लगने वाली है बोली
Border Gavaskar Trophy की तैयारी शुरू
टीम इंडिया बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो इस सीरीज के शुरू होने से 15 दिनों पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुका है और अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। आपको बता दें केएल राहुल और ध्रुव जुरैल को बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना कर दिया है। दोनों ही खिलाड़ी वहां पहुंच चुके हैं और सीरीज को लेकर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।
केएल राहुल की वीडियो आया सामने
केएल राहुल का ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद प्रैक्टिस करते हुए पहला वीडियो भी सामने आ चुका है। सोशल मीडिया पर केएल राहुल का ये वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि केएल राहुल नेट्स में प्रैक्टिस कर रहे हैं। आपको बता दें बीते काफी समय से केएल राहुल का प्रदर्शन खराब रहा है और वो लगातार सवालों के घेरे में हैं। इसी के चलते उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद ही बाहर कर दिया गया था। केएस राहुल की प्रैक्टिस का ये वीडियो आप यहां देख सकते हैं।
KL Rahul in the batting practice session at MCG in Australia today. 🌟pic.twitter.com/a6hNLRcauX
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 6, 2024
सवालों के घेरे में केएल राहुल का फॉर्म
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार केएल राहुल का फॉर्म इन दिनों सवालों के घेरे में है। उनके साथ साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली का फॉर्म भी खराब दौर से गुजर रहा है। इसी के चलते बीसीसीआई और राहुल ने ऑस्ट्रेलिया में जल्दी प्रैक्टिस शुरू करने का फैसला किया है। लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस की जरूरत है। वर्ल्ड टेस्ट चैंम्पियनशिप के फाइनल को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम हो जाती है।
यह भी पढ़िए- Border Gavaskar Trophy हारने के बाद भी WTC फाइनल खेलेगी टीम इंडिया, इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड पर टिकी किस्मत, जानिए समीकरण