IPL 2025 ऑक्शन में किन 4 खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी RCB, फ्रेंचाइजी के इस दिग्गज ने किया खुलासा, लिस्ट में भुवी भी शामिल
Published - 07 Nov 2024, 07:45 AM

RCB: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने रीटेंशन लिस्ट जारी कर दी है और लिस्ट सामने आने के बाद मेगा ऑक्शन के लिए रोमांच भी बढ़ चुका है। इस बार आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में 5 टीमों को नए कप्तान की तलाश होगी। इसी बीच आरसीबी के इस दिग्गज ने बड़ा खुलासा कर दिया है।
आईपीएल के कई सीजन में आरसीबी (RCB) की तरफ से खेल चुके एक दिग्गज खिलाड़ी ने मेगा ऑक्शन में आरसीबी की रणनीति की सारी प्लानिंग खोलकर रख दी है। इस खिलाड़ी ने बता दिया है कि इस बार होने वाले मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम किन 4 खिलाड़ियों को हर हाल में टारगेट करेगी।
यह भी पढ़िए- गाबा का घमंड तोड़ने वाले 3 खिलाड़ी बाहर, ऐसे कैसे Border Gavaskar Trophy में होगा भारत का बेड़ा पार
डिविलियर्स ने किया मेगा ऑक्शन से पहले खुलासा
आईपीएल में आरसीबी (RCB) की तरफ से खेल चुके एबी डिविलियर्स (AB DE Villiers) ने मेगा ऑक्शन से पहले बड़ा खुलासा कर दिया है। एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया है कि इस बार के मेगा ऑक्शन में आरसीबी की टीम किन 4 खिलाड़ियों के लिए जाएगी। आपको बता दें इस बार के मेगा ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ी उतर रहे हैं।
इसके साथ ही 5 टीमों को इस बार मेगा ऑक्शन में नए कप्तान की तलाश होगी। तो वहीं कई बड़े खिलाड़ी भी इस बार नई टीम में जाने के लिए तैयार होंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि एबी डिविलियर्स के मुताबिक इस बार आरसीबी किन 4 खिलाड़ियों के पीछे पैसे लुटाएगी।
ऑक्शन में 4 खिलाड़ियों को टारगेट करेगी RCB
एबी डिविलियर्स के मुताबिक इस बार के मेगा ऑक्शन में आरसीबी (RCB) टीम मैनेजमेंट कगिसो रबाडा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन को टारगेट करेगी। आरसीबी की बल्लेबाजी शुरूआत से ही ताबड़तोड़ और बड़े नामों से भरपूर रही है लेकिन गेंदबाजी पक्ष हमेशा से ही आरसीबी की कमजोरी बनकर सामने आता रहा है।
इसी के चलते इस बार के मेगा ऑक्शन में आरसीबी की नजर अच्छे गेंदबाजों पर रहेगी। आरसीबी ने इस बार केवल 3 खिलाड़ियों को ही रीटेन किया है और ऑक्शन में उनके पास पर्स में 83 करोड़ रुपये बचे हुए हैं। तो ऐसे में आरसीबी दो खिलाड़ियों के लिए ऑल आउट के तौर पर जा सकती है।
AB De Villiers picks his 4 priority players in IPL Mega Auction for RCB in the bowling unit. [AB YT]
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 6, 2024
- Kagiso Rabada.
- Yuzvendra Chahal.
- Bhuvneshwar Kumar.
- Ravichandran Ashwin. pic.twitter.com/atpb4cXPJg
RCB ने 3 खिलाड़ियों को किया रीटेन
आरसीबी (RCB) की रीटेंशन लिस्ट की बात करें तो उसमें आपको विराट कोहली समेत तीन नाम नजर आएंगे। 21 करोड़ में विराट कोहली को रीटेन किया गया है। इसके बाद रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपये और तेज गेंदबाज यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में रीटेन किया गया है।
मेगा ऑक्शन में इस बार आरसीबी अपने गेंदबाजी पक्ष को मजबूत करना चाहेगी और इसी के साथ एक ऐसे खिलाड़ी को भी टीम में शामिल करेगी जो कि कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाल चुके। पिछले सीजन में फॉफ डू प्लेसिस टीम की कप्तानी कर रहे थे लेकिन इस बार उनको रिलीज कर दिया गया है।
Tagged:
AB De Villiars RCB IPL 2025 Mega auction IPL 2025