Mumbai Indians के खिलाड़ी ने अकेले दम पर बांग्लादेश को कराया नागिन डांस, सिर्फ इतनी गेंदों में 84 रन ठोक मचाया हाहाकार
Published - 07 Nov 2024, 06:03 AM

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की वन-डे सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 92 रनों से मात दी है। इस मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज के आगे बांग्लादेशी गेंदबाज रहम की भीख मांगते हुए नजर आए।
अफगानिस्तान की तरफ से खेलते हुए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के इस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। इसी के साथ पूरी अफगानिस्ताीन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आइए आपको बताते हैं मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी के बारे में….
यह भी पढ़िए- रणजी ट्रॉफी में Shreyas Iyer की मैराथन पारी, 18 चौके-4 छक्के, गेंदबाजों का बनाया भूत, 150 के पार स्कोर
Mumbai Indians के खिलाड़ी का कमाल
आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को पहले वन-डे में हार का स्वाद चखाया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने मोहम्मद नबी के 84 रनों की बदौलत 235 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और 71 रन के स्कोर पर ही 5 विकेट गवा दिए। लेकिन इसके बाद मोहम्मद नबी ने पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
अफगानिस्तान के सामने ढेर हुए बांग्लादेशी
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई। 236 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत ठीक रही लेकिन एक बार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो रुका नहीं और पूरी टीम ही 143 के स्कोर पर सिमट गई। अफगानिस्तान की तरफ से अल्लाह ग़ज़नफ़र ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं बल्लेबाजी में कमाल करने वाले मोहम्मद नबी ने भी एक विकेट झटका।
अफगानिस्तान को मिली सीरीज में बढ़त
3 मैचों की वन-डे सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल करने के साथ ही अफगानिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मोहम्मद नबी की शानदार बल्लेबाजी और अल्लाह ग़ज़नफ़र की घातक गेंदबाजी के सामने बांग्लादेश की नहीं चिंक पाई और मैच में 92 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश को अगर अब सीरीज में जीत हासिल करनी है तो बाकि बचे दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी। पहले मैच में बांग्लादेश की तरफ से तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर और तस्किन अहमद ने 4-4 विकेट अपेन नाम किए।
यह भी पढ़िए- Deepak Hooda ने बोर्ड और चयनकर्ताओं को दी धमकी, इस वजह से अचानक उठाया बड़ा कदम
Tagged:
Mumbai Indians afg vs ban mohammad nabi