ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी टीम इंडिया, राहुल-शमी और ईशान किशन की वापसी

टीम इंडिया मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन टी20 मैचों में शानदार रहा है और हर युवा खिलाड़ी...

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India

टीम इंडिया मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन टी20 मैचों में शानदार रहा है और हर युवा खिलाड़ी टीम की जीत में योगदान देता हुआ दिखाई दे रहा है। 

इसके बाद 22 नवंबर से टीम इंडिया (Team India) को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलती हुई नजर आएगी तो वहीं साल 2025 में टीम इंडिया टी20 और वन-डे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। उस सीरीज में कई बड़े नामों की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। आइए आपको बताते हैं….

यह भी पढिए- 6000 रन 400 विकेट, लेकिन जय शाह का दुश्मन होने के चलते कभी टीम इंडिया में नहीं खेल पाया देश का नंबर-1 ऑलराउंडर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज

Team India

साल 2025 टीम इंडिया (Team India) के लिहाज से पूरा फुल पैक नजर आ रहा है। एक तरफ बड़े-बड़े टूर्नामेंट हैं तो वहीं टीम को कई सीरीज में भी हिस्सा लेना है। अगले साल अक्टूबर-नवंबर में टीम इंडिया एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती हुई नजर आएगी। इस दौरे पर टीम 5 टी20 मैच और 3 वन-डे मैचों की सीरीज खेलेगी। ये दौरा टीम इंडिया के लिए काफी अहम माना जा रहा है तो इसके चलते इस दौरे के लिए टीम इंडिया की वन-डे और टी20 टीम में कई बड़े खिलाड़ियों की एंट्री होने जा रही है। 

राहुल-शमी करेंगे टीम में वापसी 

खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनको तरजीह जी सकती है। टी20 में राहुल का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बेहद ही शानदार रहा है। उनके नाम 2 शतकीय पारियां भी हैं। इसके चलते टीम मैनेजमेंट उनको एक बार फिर से टी20 की टीम में शामिल करने का मन बना रही है। 

तो वहीं दूसरी तरफ इंजर्ड चल रहे तेज गेंदबाज मौहम्मद शमी वापसी करने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। अगर उनकी फिटनेस ठीक रहती है तो उनको भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा। शमी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 में 23 पारियों में गेंदबाजी की है जिसमें उनके नाम 24 विकेट दर्ज हैं। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी ईशान किशन की वापसी

टी20 और वन-डे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है। ईशान किशन टीम इंडिया (Team India) में वापसी के लिए बेताब नजर आ रहे हैं लेकिन बीसीसीआई के साथ हुए विवाद के बाद उनको टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था लेकिन अब धीरे धीरे उनकी वापीस हो रही है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उनको टीम में शामिल किया जा सकता है। भारत के लिए खेले 32 टी20 मैचों में उनके नाम 796 रन दर्ज हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, अवेश खान ,यश दयाल

यह भी पढिए- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए दुबारा टीम इंडिया का चयन, केएल-सरफराज-सिराज बाहर, अब ये 18 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना

team india kl rahul Mmohammed Shami ind vs aus