ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी कराने के लिए इस खिलाड़ी को संन्यास दिलाएंगे गंभीर, किसी भी हाल में नहीं देंगे मौका

ईशान किशन (Ishan Kishan) बीते काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और टीम में वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। गौतम गंभीर टीम इंडिया में उनकी एंट्री करवाने के लिए एक खिलाड़ी को संन्यास दिलवाने....

author-image
CAH Cricket
New Update
Ishan Kishan

टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर 4 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया की टी20 टीम में लगातार बदलाव हो रहे हैं और हर बार कुछ नए खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल किया जा रहा है।

लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) बीते काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और टीम में वापसी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। गौतम गंभीर टीम इंडिया में उनकी एंट्री करवाने के लिए एक खिलाड़ी को संन्यास दिलवाने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। 

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,4,4,4..., ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले यशस्वी जायसवाल ने किया धमाका, गेंदबाजों की हेकड़ी निकालते हुए बना डाले 265 रन

ईशान किशन की होगी टीम इंडिया में वापसी 

Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) बीते काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इस साल घरेलू क्रिकेट खेलने को लेकर बीसीसीआई से हुए विवाद के बाद उनको एनुअल कॉन्ट्रैक्ट तक से हाथ धोना पड़ा था और उसी समय से वो टीम इंडिया से भी बाहर हैं। लेकिन अब जल्द ही गौतम गंभीर उनकी टीम इंडिया में वापसी करवा सकते हैं। लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी के लिए गौतम गंभीर ने केएल राहुल को संन्यास दिलवाने की पूरी तैयारी कर ली है। 

केएल राहुल जल्द लेंगे संन्यास!

केएल राहुल का प्रदर्शन बीते कुछ समय में काफी खराब रहा है, जिसके चलते उनको काफी आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है। खबरों की मानें तो अब उनको मैनेजमेंट टीम इंडिया की टी20 टीम में शामिल नहीं करना चाहता है। उनके अलावा कई और विकेटकीपर बल्लेबाजों को तरजीह दी जाएगी। मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी अब टीम में वापसी करवाई जा सकती है और जल्द ही केएल राहुल को संन्यास लेते हुए भी देखा जा सकता है। 

ईशान किशन का टीम इंडिया के लिए प्रदर्शन

ईशान किशन (Ishan Kishan) एक युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और उन्होंने घरेलू क्रिकेट से लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए ईशान किशन ने 27 वन-डे मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम एक दोहरा शतक भी है। इसके साथ ही उन्होंने 24 पारियों में 42.40 की औसत के साथ 933 रन बनाए हैं। तो वहीं टेस्ट में उनको अभी तक सिर्फ दो मैच खेलने का मौका ही मिला है, जिसमें उन्होंने 78 की औसत से रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़िए- टी20 फॉर्मेट से BCCI ने की गौतम गंभीर की छुट्टी, VVS नहीं शुभमन गिल के इस करीबी दिग्गज को बनाया नया हेड कोच

 

ISHAN KISHAN kl rahul Gautam Gambhir