टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। ये सीरीज भारतीय टीम के नजरिए से बहुत अहम होने वाली है। इस दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है।
दौरे के लिए रवाना होने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कोच गौतम गंभीर ने कई बातों का खुलासा किया है तो वहीं ये भी साफ कर दिया है कि इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए कप्तानी कौन करेगा। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने इस सीरीज में भारतीय टीम को लेकर क्या क्या कहा है….
यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट में हार गौतम गंभीर के लिए बनेगी काल, जय शाह ने दे डाली है ये बड़ी वॉर्निंग
रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले पहले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इस बात को लेकर अभी भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहींं की गई है। पर्थ टेस्ट में उनके खेलने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है। खबरों की मानें तो रोहित शर्मा ने इसको लेकर अपने निजी कारणों का हवाला दिया है। रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन टीम इंडिया के लिए ओपनिंग का विकल्प होंगे।
कौन रहेगा टीम इंडिया का कप्तान?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पर्थ टेस्ट से बाहर होने के बाद टीम इंडिया की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रावना होने से पहले इस बात की पुष्टि खुद गंभीर ने कर दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह टीम में उपकप्तान की भूमिका निभा रहे थे।
हालांकि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच के लिए उपलब्ध हो जाते हैं तो कप्तानी उन्हीं के हाथों में रहेगी। बुमराह की बात करें तो वो टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट मैच में कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
केएल राहुल को लेकर क्या बोले गंभीर
न्यूजीलैंड की सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों की जमकर आलोचना हो रही है। केएल राहुल को प्रैक्टिस के लिए मैनेजमेंट ने एक हफ्ते पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेज दिया था। लेकिन यहां भी इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। गंभीर ने उनको लेकर कहा “केएल राहुल शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, नंबर-6 पर बैटिंग कर सकते हैं। रेहित (Rohit Sharma) अगर पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो राहुल बल्लेबाजी में उनके विकल्पों में से एक हैं।”