इन 5 खिलाड़ियों का पहली बार टूटा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने का सपना, BCCI की ये जिद बनी रास्ते का रोड़ा

साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) पर खतरों के बादल मंडरा रहे हैं। इस बार पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर काफी विवाद चल रहा है। बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने...

author-image
CAH Cricket
New Update
Champions Trophy

साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) पर खतरों के बादल मंडरा रहे हैं। इस बार पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर काफी विवाद चल रहा है। बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के पक्ष मे नजर नहीं आ रही है। इसी के साथ अगले साल होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की तरफ से कई युवा खिलाड़ी भी शामिल हो रहे थे। 

इनमें से कुछ भारतीय खिलाड़ी तो पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलते। लेकिन बीसीसीआई की इस जिद के चलते इन 5 खिलाड़ियों का पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने का सपना चकनाचूर हो सकता है।

यह भी पढ़िए- जिसे दूसरा रोहित शर्मा समझ गंभीर ने कराया डेब्यू, वो बना टीम पर बोझ, पिछली 10 पारी में बनाए सिर्फ 170 रन

चैंपियंस ट्रॉफी पर खतरों के बादल

Champions Trophy

साल 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियन ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर काफी विवाद चल रहा है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम किसी भी कीमत पर पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी। भारत तभी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा अगर हाईब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया के मैच किसी और जगह कराए जाए। लेकिन पाकिस्तान शुरूआत से ही इस पूरे मामले में भारत के खिलाफ नजर आ रहा है और भारत को बुलाने का पूरा कर रहा है। 

नहीं जारी हो पाया चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल

आईसीसी की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का शेड्यूल 11 नवंबर को जारी किया जाना था लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच इस विवाद के चलते अभी तक नहीं हो पाया है। बीसीसीआई चाहती है कि भारत हाईब्रिड मॉडल के तहत दुबई में मैच खेले लेकिन पाकिस्तान इस बात के लिए राजी नहीं है। अगर इस विवाद पर जल्द ही समाधान नहीं निकल पाता है तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को कैंसल करवाने पर भी विचार कर सकती है। 

इन खिलाड़ियों का टूटा खेलने का सपना!

भारतीय टीम की तरफ से इस बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में कई ऐसे खिलाड़ी होने वाले हैं जो कि पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। इस कड़ी में 5 खिलाड़ियों की जगह पक्की थी, जो पहली दफा इस खिताबी जंग में शामिल होते। लेकिन पाकिस्तान और भारत के बीच चल रहे विवाद के चलते उनका सपना टूटता हुआ नजर आ रहा है। 

अगर चैंपियंस ट्रॉफी कैंसल हो जाती है तो इन खिलाड़ियों का पहली बार इसमें नहीं खेल पाएंगे और आने वाले समय में वो टीम में रह पाएंगे या नहीं ये कोई नहीं जानता। यशस्वी जायसवाल, शुभमन, ऋषभ पंत, वरूण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह इस बार पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा होने वाले थे। 

यह भी पढ़िए- जिसकी स्क्वॉड में नहीं बनती जगह, उसे ऑस्ट्रेलिया में पांचों टेस्ट खिलाने जा रहे गंभीर, बना दिया उपकप्तान

 

team india Champions trophy 2025 bcci Pakistan Cricket Board