जिसकी स्क्वॉड में नहीं बनती जगह, उसे ऑस्ट्रेलिया में पांचों टेस्ट खिलाने जा रहे गंभीर, बना दिया उपकप्तान

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक ऐसे खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया में खिला रहे हैं जिसका प्रदर्शन लगातार सवालों के घेरे में रहा है। इस खिलाड़ी की जगह टीम इंडिया में कहीं से भी नहीं बनती है लेकिन गंभीर अपनी जिद पर इस....

author-image
CAH Cricket
New Update
Gautam Gambhir

टीम इंडिया 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने की शुरूआत पर्थ के मैदान पर करने जा रही है। इस दौरे के लिए सेलेक्शन और इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के प्रदर्शन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक ऐसे खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी मुकाबलों में खिलाने की रणनीति तैयार कर चुके हैं, जो स्क्वॉड में भी जगह पाने का हकदार नहीं है। लेकिन इसके बावजूद गंभीर अपनी जिद पर इस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांचों टेस्ट में मौका देने का मन बना चुके हैं और उपकप्तानी भी सौंप सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि ये कौन सा खिलाड़ी है जिसपर गंभीर इतने ज्यादा मेहरबान हैं…

यह भी पढ़िए- IPL 2025 ऑक्शन में केएल राहुल और ऋषभ पंत को घास तक नहीं डालेगी ये फ्रेंचाइजी, खुद टीम के मालिक ने बयान देकर तोड़ा करोड़ों फैंस का दिल

पर्थ टेस्ट में पक्की हुई राहुल की जगह!

Gautam Gambhir

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेलना है। इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में केएल राहुल की जगह पक्की हो चुकी है। रोहित शर्मा इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो उनकी जगह केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी जाने की बात हो चुकी है।

खबर ये है कि कप्तान रोहित शर्मा पांचों टेस्ट से बाहर होंगे और ऐसा हुआ तो जसप्रीत बुमराह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। इस पर ऑफिशियल मुहर खुह हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाई है। ऐसे में केएल राहुल को वो उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप सकते हैं। यदि ऐसा हुआ तो उपकप्तान होने के नाते भी वो सभी पांच मैचों में खेलेंगे। 

खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल

केएल राहुल टीम इंडिया के एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं इस बात में कोई दोहराए नहीं है। लेकिन हाल के दिनों में टीम इंडिया के लिए उनके प्रदर्शन में गिरावट देखी गई है। खराब प्रदर्शन के बाद भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और टीम मैनेजमेंट उनको बोझ की तरह हर जगह ढो रहा है। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचे केएल राहुल इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए फ्लॉप हुए। मैच की दो पारियों में वो केवल 14 रन बना पाए। इससे पहले उन्होंने टेस्ट की 7 पारियों में सिर्फ 132 रन बनाए थे। जो हर किसी के लिए चिंता विषय बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया में उनका रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया में पांचों टेस्ट खेलेंगे राहुल!

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और गौतम गंभीर सभी मैचों में केएल राहुल से ओपनिंग करवा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जिस तरह से केएल राहुल की तारीफ की है उससे साफ जाहिर होता है कि टीम उनका साथ नहीं छोड़ रही है और उन्हें लगातार टीम में बैक किया जाएगा। गंभीर (Gautam Gambhir) ने राहुल को लेकर कहा केएल राहुल शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, नंबर-6 पर बैटिंग कर सकते हैं।”

यह भी पढ़िए- रोहित शर्मा हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर, गौतम गंभीर ने कर दिया नए कप्तान का ऐलान

ind vs aus Border Gavaskar Trophy 2024-25 kl rahul Gautam Gambhir