टीम इंडिया फिलहाल 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के दौरे पर है। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं। बीते काफी समय से टीम इंडिया के टी20 प्रदर्शन में लगातार सुदार होता देखा जा रहा है।
लेकिन एक खिलाड़ी जो शानदार प्रदर्शन कर रहा है जो कि इस सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर देगा। इस खिलाड़ी की फॉर्म को देखते हुए कोई इस बात पर यकीन नहीं करेगा लेकिन बढ़ती उम्र के चलते मजबूरन इसे साउथ अफ्रीका दौरे के बाद संन्यास का ऐलान करना ही होगा…
यह भी पढ़िए- जिसकी स्क्वॉड में नहीं बनती जगह, उसे ऑस्ट्रेलिया में पांचों टेस्ट खिलाने जा रहे गंभीर, बना दिया उपकप्तान
संन्यास का ऐलान कर रहा ये बूढ़ा खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका (IND vs SA) दौरे पर टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती 4 टी20 मैचों की सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि चक्रवर्ती का फॉर्म शानदार चल रहा है और दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए हैं। लेकिन उनकी एंट्री टीम इंडिया में काफी समय के बाद हुई है और बढ़ती उम्र के चलते उन्हें जल्द ही संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है।
किस कारण चक्रवर्ती लेंगे संन्यास
बांग्लादेश के दौरे पर वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में टीम इंडिया में 3 साल के लंबे इंतजार के बाद वापसी की थी। लेकिन उनकी उम्र के चलते साउथ अफ्रीका दौरे (IND vs SA) के बाद उन्हें संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है। इसके साथ साथ खबरों की मानें तो रवि बिशनोई और कुलदीप यादव को टीम मैनेजमेंट तरजीह देने का मन बना रही है। ऐसे में चक्रवर्ती के लिए फिर टीम में जगह मुश्किल हो जाएगी। तो मजबूरन उन्हें इस दौरे के बाद संन्यास का ऐलान करना पड़ेगा।
वापसी के बाद शानदार रहा चक्रवर्ती का प्रदर्शन
हाल ही में बाग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती को दोबारा टीम इंडिया में शामिल होने का मौका मिला था। उस सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। 3 मैचों की सीरीज में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद साउत अफ्रीका (IND vs SA) के दौरे पर पहले मैच में उन्होंने 3 विकेट झटके और दूसरे मैच में पंजा खोल दिया। वापसी के बाद वरुण चक्रवर्ती ने 5 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 13 विकेट दर्ज हैं।
यह भी पढ़िए- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 ODI मैचों के लिए भी टीम इंडिया का चयन, रोहित-कोहली समेत इन इन 16 खिलाड़ियों को मौका