टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस समय में खारब दौर से गुजर रहे हैं और उनका बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। इसी के चलते बीते काफी समय से उनको आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन कोच गौतम गंभीर को उनपर पूरा भरोसा है।
अपनी प्रतिभा को सही साबित करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने बैंगलुरू के मैदान पर चौकों छक्कों की बरसात कर दी है। उनके इस शतक की बदौलत टीम इंडिया ने जीत हासिल की है तो चलिए आपको भी बताते हैं केएल राहुल की इस शानदार पारी के बारे में और क्यों गंभीर उनको इतना खास मानते हैं…
RCB के घर में केएल राहुल का कहर
टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन इन दिनों कराब चल रहा है जिसके चलते उन्हें काफी कुछ सुनना पड़ रहा है। यहां तक की टीम इंडिया में उनकी जगह पर भी खतरा मंडराने लगा है। साल 2023 में आज ही के दिन केएल राहुल ने विश्व कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ हुए मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से राहुल के साथ श्रोयस अय्यर ने भी 128 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
भारत के लिए सबसे तेज शतक
केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले से ये शतक केवल 62 गेंदों में आया था जो कि किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए विश्व कप में सबसे तेज शतक है। इसी के साथ राहुल टीम इंडिया के ऐसे दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने जिनके नाम विश्व कप में शतक हो। इस मैच में टीम इंडिया के सभी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की थी और ऊपरी क्रम के पाचों बल्लेबाजों ने कम से कम अर्धशतक जड़ा था। नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।
खराब दौर से गुजर रहे केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) का मौजूदा प्रदर्सन कुछ खास नहीं चल रहा है। उनके बल्ले से रन नहीं विकल रहे हैं जिसके चलते उनको आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनके पास मौका होगा कि वो अपने सभी आलचकों के मुंह पर ताला लगा सके। हाल ही में हुई बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर को उनके ऊपर पूरा भरोसो है और उनको लगातार मौके मिल रहे हैं।