गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद पहली बार टीम इंडिया एशिया से बाहर कोई सीरीज खेलने जा रही है। 22 नवंबर से शुरू होने जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के साथ साथ गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए भी बड़ी चुनौती साबित होने वाला है।
टीम इंडिया के कोच बन चुके गंभीर एक समय में टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेला करते थे। तो क्या आपको पता है गौतम गंभीर का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन कैसा रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि उनका प्रदर्शन कैसा रहा है….
गौतम गंभीर ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन
टीम इंडिया के लिए नए कोच बने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा काफी अहम होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया में गंभीर के बल्लेबाजी के रिकॉर्ड के बारे में बात करें तो उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया में 4 मैच खेले हैं जिसकी 8 पारियों में उनके नाम केवल 181 रन हैं। इस दौरान उनका औसत 22.62 का रहा है और उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है। साल 2011-12 में गंभीर टीम इंडिया के साथ केवल एक बार ही ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए हैं।
गंभीर की कोचिंग पर उठ रहे सवाल
बतौर खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में खराब ही रहा है इसी के चलते उनकी कोचिंग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि जिस खिलाड़ी प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में खुद ही इतना खराब रहा है वो कैसे किसी टीम के लिए कोच की भूमिका निभा सकते हैं। ऑसट्रेलिया का दौरा गंभीर (Gautam Gambhir) के कोचिंग करियर के हिसाब से भी बहुत अहम साबित होने वाला है।
गंभीर का टेस्ट में कैसा रहा प्रदर्शन
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पूरे टेस्ट करियर को देखे तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई अहम पारियां खेली हैं। गंभीर ने साल 2004 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और साल 2016 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेला था। भारत के लिए खेले 58 मैचों की 104 पारियों में 4154 रन बनाए हैं इस दौरान उनका औसत 41.95 का रहा है। लेकिन अगर बात उनके अभी तक के कोचिंग करियर की करें तो वो बेहद ही खराब रहा है। टीम इंडिया ने लगातार बड़ी सीरीज गवाई हैं।
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर से बाहर हुए कैप्टन रोहित शर्मा, जय शाह ने किया BGT के लिए नए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान