Team India: भारतीय टीम (Team India) में जगह बनाने का सपना हर क्रिकेटर देखता है। लेकिन कुछ ही खिलाड़ी होते हैं जिनका ये सपना साकार हो पाता है। कुछ खिलाड़ी तो एक ही छत के नीचे रहते हुए सालों तक पसीना बहाते हैं और टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन इनमें से किसी एक को ही ये सुनहरा मौका मिल पाता है। आज हम आपको ऐसे ही तीन दिग्गज भारतीय क्रिकेटर्स के भाइयों के बारे में बताएंगे जो अपने दूसरे भाई की तरह कभी टीम इंडिया (Team India) के लिए नहीं खेल सके।
यह भी पढ़ेंः इस भारतीय ऑलराउंडर के भाई ने तिरंगे को दिया धोखा, टीम इंडिया छोड़ युगांडा क्रिकेट टीम में किया डेब्यू
इन तीन खिलाड़ियों के भाई नहीं कर पाए टीम इंडिया के लिए डेब्यू
1.अंबाती रायडू
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर रहे अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) के भाई रोहित राडयू (Rohit Rayudu) ने भी उन्हीं के साथ भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना देखा था लेकिन उनका ये सपना कभी सच नहीं हो सका। भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी को पर्दापण का मौका नहीं मिला लेकिन घरेलू क्रिकेट में रोहित रायडू में अपनी अलग छाप छोड़ी। उन्होंने 28 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 42.23 की औसत से 1647 रन बनाए। जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 42 मुकाबलों में 6 शतक और 43.72 की औसत से 1574 रन दर्ज हैं।
2.मोहम्मद कैफ
मौहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का नाम तो आप लोगों ने सुना ही होगा। टीम इंडिया (Team India) के लिए कई यादगार पारियां खेल चुके मोहम्मद कैफ के भाई मोहम्मद सैफ (Mohammad Saif) भी उन्हीं की तरह प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं लेकिन उन्हें अपने भाई की तरह कभी इंटरनेशनल स्तर पर खुद को साबित करने का मौका नहीं मिला। सैफ ने घरेलू स्तर पर 39 मैच खेले हैं जिसमें 2 शतकीय की बदौलत उन्होंने 1290 रन बनाए हैं।
3.ऋषि धवन
स्टार ऑलराउंडर ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने 2016 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उनके डेब्यू के दौरान ही उनके भाई राघव धवन (Raghav Dhawan) भी घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे थे लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक एक ही भाई पहुंच सका। नतीजन रोहित को युगांडा जाकर दूसरे देश के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करना पड़ा। राघव ने 26 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 28.84 की औसत से 1096 रन बनाए हैं। इसमें 3 अर्धशतकीय पारी शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः इस भारतीय ऑलराउंडर के भाई ने तिरंगे को दिया धोखा, टीम इंडिया छोड़ युगांडा क्रिकेट टीम में किया डेब्यू