Martin Guptill: न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हो. लेकिन, उनकी यादगार पारियों को कभी नहीं भूला जा सकता है. उन्होंने साल 2015 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ नाबाद 237 रन बनाकर डबल सेंचुरी लगाई थी. जिसे आज भी याद किया जाता है. लेकिन, उनके बाद एक कीवी खिलाड़ी ने भी इस प्रारूप में 222 की विशाल पारी खेल दी है. आइए जानते हैं उस धुरंधर के बारे में...
Martin Guptill के बाद न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ठोकी डबल सेंचुरी
मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) एक विस्फोटक बल्लेबाजों की श्रेणी में शुमार रहे हैं. उन्होंने इंटरनेशन क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए एक से बढ़कर एक लंबी पारिया खेली है. उनके बल्ले से साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ नाबाद 237 रनों की पारी देखने को मिली थी. लेकिन, उनसे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साल 2013 में यह कारनामा कर चुके हैं.
बता दें कि जेमी माइकल हाउ (Jamie Michael How) ने नॉर्थन डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ द फोर्ड ट्रॉफी (The Ford Trophy) में दोहरा शतक लगाया था. उनके बल्ले से 138 गेंदों में 222 रनों की पारी देखने को मिली थी. इस दौरान उनके बल्ले 27 चौके और 8 छक्के देखने को मिले थे.
यह भी पढे़: 6,6,6,6,6,6,6....11 चौके 15 छक्के, काव्या मारन के रुमर्ड बॉयफ्रेंड की रणजी में मचाया कोहराम, ठोक डाले 235 रन
जेमी माइकल हाउ की पारी के दम पर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने जीता मैच
द फोर्ड ट्रॉफी (The Ford Trophy) में नॉर्थन डिस्ट्रिक्ट और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट का आमना-सामना हुआ था. जिसमें सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाए थे. इस लक्ष्य के जवाब में नॉर्थन डिस्ट्रिक्ट ने जबरदस्त पीछा किया और 398 रन बनाए. लेकिन, अंत में 19 रनों से हार झेलनी पड़ी. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की इस जीत के हीरों ने न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी जेमी माइकल हाउ (Jamie Michael How) रहे. जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक जमाया था.