बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बढ़ी गौतम गंभीर की टेंशन, विराट कोहली भी हुए चोटिल, आनन-फानन में 32 साल के इस बल्लेबाज को भेजा बुलावा

Virat Kohli: पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट्स की माने तो प्रैक्टिस मैच के दौरान विराट कोहली चोटिल हो गए हैं और हाल ही में उनका स्कैन हुआ है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Virat

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की शुरुआत होने में एक हफ्ते से भी कम का समय रह गया है। टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और इस बड़ी सीरीज से पहले जमकर प्रैक्टिस कर रही है।

इसी बीच भारतीय टीम के लिए एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और केएल राहुल (KL Rahul) के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) भी चोटिल हो गए हैं। पर्थ टेस्ट के लिए विराट का चोटिल होना भारत के लिए सबसे बड़ा झटका साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ेंः रणजी में विकेट पर विकेट ले मोहम्मद शमी ने किया सेलेक्टर्स को मजबूर, सीधे कटाई ऑस्ट्रेलिया की टिकट, पर्थ में लेंगे इस गेंदबाज की जगह

इंट्रा स्क्वाड मैच में Virat Kohli को लगी चोट

kohli

टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के वाका क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस कर रही है। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों के बीच इंट्रा स्क्वाड मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में कोहली अच्छी लय में दिखे लेकिन कुछ ही देर मैदान पर बिताने के बाद वह स्लिप के हाथों कैच थमाकर आउट हो गए। आउट होने के बाद कोहली सीधे अस्पताल पहुंचे। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी चोट का स्कैन कराने गए थे। हालांकि अभी उनकी चोट को लेकर कोई ऑफशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

क्या बोर्ड ऑस्ट्रेलिया भेजेगा Virat Kohli का रिप्लेसमेंट?

विराट कोहली (Virat Kohli) के चोटिल होने की खबरों के बाद अब सवाल ये है कि क्या वह 22 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में हिस्सा ले पाएंगे? या बीसीसीआई (BCCI) उनकी रिप्लेसमेंट के लिए किसी धुरंदर को ऑस्ट्रेलिया रवाना करेगा। अगर ऐसा होता है कि करुण नायर को ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है। वह इस समय घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही वह कोहली की तरह की 3 और 4 नबंर पर बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।

केएल राहुल और सरफराज खान भी हुए थे चोटिल 

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) से पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान सरफराज खान और केएल राहुल भी चोटिल हो गए थे। दोनों ही खिलाड़ियों को कोहनी में गेंद लगने के बाद प्रैक्टिस मैच को बीच में छोड़कर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। सरफराज को इंजरी गंभीर नहीं हैं लेकिन राहुल की चोट कितनी गंभीर है, इस पर कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है।

यह भी पढ़ेंः पर्थ टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल, इंजरी ने बढ़ाई टेंशन, भारत से आया इस बल्लेबाज का बुलावा

Virat Kohli ind vs aus