सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) से IPL 2025 से पहले बहुत बड़ी गलती हो गई है. उन्होंने मेगा ऑक्शन से पहले एक होनहार युवा खिलाड़ियों को बाहर का सास्ता दिखा दिया है. लेकिन, अब उस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया है. उड़ीसा के खिलाफ खेले गए मैच मैच में काव्या मारन रुमर्ड बॉयफ्रेंड ने बैक टू बैक दोनों पारियों में शतकीय पारी खेली. अब 18वें सीजन से पहले फ्रेंचाइजी को उस खिलाड़ी को ठुकराना भारी पड़ सकता है. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी?
सनराइजर्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी का रणजी में गरजा बल्ला
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)की टीम ने साल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन, फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसमें हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा,ट्रैविस हेड और नीतीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है. लेकिन, विस्फोटक बल्लेबाज अब्दुल समद को बाहर का रास्ता दिखा दिया. लेकिन, मेगा ऑक्शन से पहले उनका बल्ला रणजी ट्रॉफी में आग उगल रहा है.
अब्दुल समद ने 2 पारियों में बैक टू बैक ठोके 2 शतक
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अभी कुछ ही दिनों का समय बचा है. लेकिन, उससे पहले युवा खिलाड़ी फ्रेंचाइजियों को घरेलू क्रिकेट में इम्प्रेस करने में लगे हुए हैं ताकि उन्हें बड़ी नीलामी में मोटे पैसों में खरीदा जा सकते हैं. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) द्वारा रिलीज किए गए अब्दुल समद ने रणजी ट्रॉफी में उड़ीसा के खिलाफ दबरदस्त प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में 127 रन बनाए. जिसमें 6 चौके और 9 छक्के शामिल रहे. जबकि दूसरी पारी में 108 रन बनाए. उन्होंने दोनों पारियों में 235 रन बना डाले.
Kavya Maran ने IPL 2025 से पहले किया रिलीज
जम्मू और कश्मीर के 23 वर्षीय पावर हिटर अब्दुल समद (Abdul samad) को काव्या मारन (Kavya Maran) मे साल 2020 की नीलामी में खरीदा था. उन्होंनने दिल्ली के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था. लेकिन, IPL 2025 से पहले उनकी छुट्टी हो गई है. पिछले सीजन समद कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, उन्होंने 16 मैच खेले. जिसमें 18.20 की खराब 182 रन बनाए. साल 20123 में 9 मैच खेले और 169 रन ही बना सके.
यह भी पढ़े: हांगकांग ने टीम इंडिया से चुराया खूंखार लेफ्ट हेंड ओपनर, 1 करोड़ का लालच देकर करवाया अपने देश से डेब्यू