टीम इंडिया (Team India) के लिए क्रिकेट खेलना हर भारतीय युवा क्रिकेटर्स का सपना होता है. भारत को घरेलू क्रिकेट ने एक बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज और गेंदबाज दिए हैं जो आज भारतीय टीम में अपना लोहा मनवा रहे हैं. मगर, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका कड़ी मेहनत करने का बाद भारत के लिए खेल पाने का सपना पूरा नहीं हो पाता है और अपने क्रिकेट करियर को बचाने के लिए दूसरे देश से खेलना शुरु कर देते हैं.
ऐसे खिलाड़ियों की लंबी सूची है. अमेरिका क्रिकेट टीम में आधे से ज्यादा भारतीय मूल के खिलाड़ी खेलते हैं. जिन्हें भारत में मौका नहीं मिल पाया. वहीं हांगकांग क्रिकेट टीम ने भारत से एक ऐसा हीरा चुरा लिया है, जो आने वाले दौर में टीम इंडिया का भविष्य बन सकता था. लेकिन अब उसे हांगकांग ने अपने देश से डेब्यू करने का मौका देकर इस उम्मीद को खत्म कर दिया है...
हांगकांग के लिए खेलता है ये भारतीय खिलाड़ी
युगांड़ा में इन दिनों सीडब्ल्यूसी चैलेंज लीग ग्रुप बी (CWC Challenge League Group B) खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें खेल रही है. जिसमें हांगकांग क्रिकेट टीम भी शामिल है. इटली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत से संबंध रखने के वाले हांगकांग के सलामी बल्लेबाज का जलवा देखने को मिला.
उस खिलाड़ी का नाम अंशी राठ (Anshy Rath) है. इस टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने 90 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि अपना शतक पूरा करने से 10 रनों से चूक गए और दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए. हालांकि, उनकी टीम को 155 रनों से हार झेलनी पड़ी. लेकिन टीम इंडिया (Team India) को चाहने वाले फैंस के लिए दुखद खबर ये है कि अंशी राठ जैसा खिलाड़ी सिर्फ भारतीय मूल का बनकर रह गया।
हांगकांग में जन्में Anshy Rath का भारत के उड़ीसा से है खास संबंध
अंशी राठ (Anshy Rath) एक प्रतिभावशाली बल्लेबाज है. हांगकांग के लिए क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने साल 2014 में आस टीम के लिए पहला वनडे मैच खेला था. उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर अगले साल ही टी20 में प्रर्दापण करने का मौका मिल गया. बता दें कि अंशी राठ का जन्म 1997 में हांगकांग में हुआ था.
लेकिन, उनका भारत के उड़ीसा से खास रिश्ता है. बता दें कि अंशी का घर सत्यनगर, भुवनेश्वर, ओडिशा, भारत में है और वे एक ओडिया परिवार से हैं. 1990 के दशक के अंत में उनके पिता व्यवसाय के लिए भारत छोड़कर हांगकांग में बस गए थे. अब उनका बेटा टीम इंडिया (Team India) नहीं बल्कि हांगकांग के लिए क्रिकेट खेलता है।