IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से 6 दिन पहले लगा 440 वोल्ट का झटका, 385 टेस्ट विकेट लेने वाले इस दिग्गज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान

Published - 15 Nov 2024, 05:39 AM

IND vs AUS 6 days before the Perth Test he received a 440 volt shock veteran bowler Tim Southee who...
IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से 6 दिन पहले इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने दिया 440 वोल्ट का झटका, अचानक किया संन्यास का ऐलान

कुछ ऐसा रहा है टेस्ट करियर

टिम साउथी (Tim Southee) के टेस्ट किरयर की बात करें तो उनका करियर कमाल का रहा है. इस प्रारूप में 300 से ज्यादा विकेट लिए हैं. जबकि 5 अर्धशकीय पारी के दम पर 2185 रन बनाए हैं, बता देंकि साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए 104 टेस्ट खेले हैं इसकी 197 पारियों में 29.88 की औसत से 385 विकेट लेने में सफल रहे हैं. जबकि 19 बार 4 विकेट हॉल और 15 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं.

यब भी पढ़े: 6,6,6,4,4,4... RCB के छुपे रुस्तम का रणजी में धमाका, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका तिहरा शतक, रिलीज करने पर पछता रहे होंगे विराट

Tagged:

tim southee NZ vs ENG ind vs aus New Zealand cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.