IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से 6 दिन पहले लगा 440 वोल्ट का झटका, 385 टेस्ट विकेट लेने वाले इस दिग्गज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट पहले ही इस दिग्गज गेंदबाज ने संन्यास का ऐलान कर झटका दे दिया है...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs AUS 6 days before the Perth Test he received a 440 volt shock veteran bowler Tim Southee who took 385 test wickets announced his retirement

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से 6 दिन पहले इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने दिया 440 वोल्ट का झटका, अचानक किया संन्यास का ऐलान

कुछ ऐसा रहा है टेस्ट करियर 

टिम साउथी (Tim Southee) के टेस्ट किरयर की बात करें तो उनका करियर कमाल का रहा है. इस प्रारूप में 300 से ज्यादा विकेट लिए हैं. जबकि 5 अर्धशकीय पारी के दम पर 2185 रन बनाए हैं, बता देंकि साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए 104 टेस्ट खेले हैं इसकी 197 पारियों में 29.88 की औसत से 385 विकेट लेने में सफल रहे हैं. जबकि 19 बार 4 विकेट हॉल और 15 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं.

यब भी पढ़े: 6,6,6,4,4,4... RCB के छुपे रुस्तम का रणजी में धमाका, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका तिहरा शतक, रिलीज करने पर पछता रहे होंगे विराट

tim southee NZ vs ENG ind vs aus New Zealand cricket team