IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें आमने-सामने होगी. इस महासीरीज पर विश्वभर की निगाहें टिकी हुई हैं कि टीम इंडिया कंगारू के देश में कैसा प्रदर्शन करती है. लेकिन, सीरीज के शुरु होने से पहले एक दिग्गज गेंदबाज ने 440 वोल्ट का झटका दिया है.
दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट को अलविदा करने का मन बना लिया है. वह खिलाड़ी कोई नहीं बल्कि, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान टिम साउथी (Tim Southee) हैं. जिन्होंने 35 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.
Tim Southee इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगे आखिरी टेस्ट सीरीज
टिम साउथी (Tim Southee Retirement) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं. उन्हें साल 2022 में टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. हाल ही में उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड को श्रीलंका से 2-0 से हार मिली थी. जिसके बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था.
भारत दौरे पर टॉम लैथम को कप्तानी करते हुए देखा गया था. अब टिम साउथी ने टेस्ट क्रिकेट ना खेलने का फैसला किया है. इंग्लैंड की टीम इस महीने न्यूजीलैंड का दौरा करना है. जहां 3 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगा. इस सीरीज में टिम साउथी न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट की जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे.
कुछ ऐसा रहा है टेस्ट करियर
टिम साउथी (Tim Southee) के टेस्ट किरयर की बात करें तो उनका करियर कमाल का रहा है. इस प्रारूप में 300 से ज्यादा विकेट लिए हैं. जबकि 5 अर्धशकीय पारी के दम पर 2185 रन बनाए हैं, बता देंकि साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए 104 टेस्ट खेले हैं इसकी 197 पारियों में 29.88 की औसत से 385 विकेट लेने में सफल रहे हैं. जबकि 19 बार 4 विकेट हॉल और 15 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं.