RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत अगले साल मार्च-अप्रैल में हो सकती है. उससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पूरी टीम को रिलीज कर दिया है. जबकि विराट कोहली, यश दयाल और रजत पाटीदार को रिटेंन किया है. लेकिन, फ्रेंचाइजी ने एक 24 वर्षीय खिलाड़ी को रिलीज कर बड़ी गलती कर दी. उस खिलाड़ी ने मेगा ऑक्शन से पहले रणजी ट्रॉफी में ट्रिपल सेंचुरी जड़ दी है. यह खिलाड़ी विराट कोहली को आईपीएल में पहला टाइटल जीताने में अहम किरदार अदा कर सकता था. आइए उस होनहार खिलाड़ी के बारे में....
RCB ने जिसे किया बहार उसी ने ठोक दी ट्रिपल सेंचुरी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने युवा बल्लेबाज महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) को IPL 2025 से पहले रिलीज कर दिया. लेकिन, रणजी ट्रॉफी में इस युवा खिलाड़ी का जलवा देखने को मिला है. लोमरोर ने उत्तराखंड के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की. उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए तिहारा शतक जड़ दिया. बता दें कि महिपाल लोमरोर 360 गेंदों का सामना करते हुए 300 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के लगाए.
मेगा ऑक्शन में लग सकती है बड़ी बोली
महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) एक प्रतिभा खिलाड़ी है. उन्होंने आईपीएल में कई धमाकेदार पारियां खेली है. ऑक्शन से पहले उनके बल्ले से निकली 300 रनों की पारी नीलामी फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींच सकती है. बता दें कि साल 2022 और 2023 आईपीएल में महिपाल को 95 लाख रुपए सैलरी मिली थी. लेकिन, इस बार मेगा ऑक्शन में उनको करोड़ो की कीमत मिल सकती है.
IPL में कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन
पिछले सीजन महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) आरसीबी (RCB) का हिस्सा रहे हैं. उन्हें इस दौरान फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी में 10 मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने 125 रन बनाए. इस दौरान सर्वाधिख 68 रनों की पारी भी देखने को मिली. जबकि साल 2023 में 12 मैच खेले थे. जिसमें उनके बल्ले से 132 रन निकले थे, बता दें कि महिपाल अभी तक आईपीएल में 40 मुकाबले खेले हैं और 18.17 की औसत से 527 रन बनाए हैं. जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है. वहीं बॉलिंग में कुल 90 बॉल की है. इस दौरान 1 विकेट लेने में सफल रहे.