Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरु होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खेलने पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। वह दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं, जिसकी वजह से वह टीम इंडिया (Team India) के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना नहीं हुए है।
रोहित का ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ना होना 3 खिलाड़ियों की किस्मत को बदलने जैसा था लेकिन अब अचानक हिटमैन का टू-टर्न इन तीनों ही खिलाड़ियों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः भारत ही नहीं बल्कि ये टीमें भी पाकिस्तान जाना पसंद नहीं करती, कई बार कर चुकी हैं पड़ोसी देश की बेइज्जती
Rohit Sharma के ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीद बढ़ी
टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में कोई फैसला ले सकते हैं। रोहित की वाइफ रितिका सजदेह प्रेगनेंट हैं लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो वह समय से पहले ही बच्चे को जन्म दे सकती है। अगर ऐसा हुआ तो रोहित के पर्थ टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंचने का रास्ता खुल जाएगा।
दूसरी तरफ हिटमैन को हाल ही में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन और रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में प्रैक्टिस करते हुए देखा गया। जिसके बाद से ही ऐसी संभावना है कि वह ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी कर रहे हैं।
इन तीन खिलाड़ियों को लग सकता है बड़ा झटका
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए उपलब्ध ना होना 3 खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका साबित हो सकता था। इसमें अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran), केएल राहुल (KL Rahul) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) का नाम शामिल है।
इन तीनों खिलाड़ियों में से किसी एक को यशस्वी जायसवाल के साथ रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट माना जा रहा था। अभिमन्यु ईश्वरन और केएल राहुल के लिए ये एक बड़ा मौका था। हालांकि अब देखना होगा कि हिटमैन के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने की आधिकारिक घोषणा कब तक सामने आती है।
यहां देखे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पूरा शेड्यूल
22-26 नवंबर, पहला टेस्ट, पर्थ
06-10 दिसम्बर, दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसम्बर, तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसम्बर, चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी, पांचवां टेस्ट, सिडनी
यह भी पढ़ेंः एक नहीं बल्कि 4 कप्तानों के साथ IPL 2025 में खेलेगी ये टीम, देखती रह जाएंगी दूसरी टीमें