टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की तैयारियां शुरु कर दी है. ऑस्ट्रेलिया से कई वीडियो सामने आईं है जिसमें विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी नेट पर कड़ा अभ्यास करते हुए नजर आए. वहीं इस दौरे पर कई खिलाड़ियों का करियर बन भी सकता है.
जबकि कई सीनियर खिलाड़ी फ्लॉप रहने के बाद संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं. ऐसे में यह दौरा इस खिलाड़ी के लिए आखिरी साबित हो सकता है. भारत लौटने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकता है. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी...
Border Gavaskar Trophy के बाद ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास ?
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद कई खिलाड़ियों के करियर पर तलवार लटक गई है. वहीं अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलनी है. अगर, भारत इस सीरीज में हार जाता है तो कई खिलाड़ी अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
उसमें एक खिलाड़ी स्पिनर गेंदबाज आर. अश्विन (R Ashwin) हैं. 38 वर्षीय अश्विन अपने करियर के अंतिम दौर से गुजर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि अश्विन का यह आखिरी विदेशी दौरा हो सकता है. इस टूर के बाद अश्विन का टेस्ट में मौका मिल पाना मुश्किल है. ऐसे में वह अपने संन्यास का ऐलान कर लीग क्रिकेट में अपने करियर की दूसरी पारी का आगाज कर सकते हैं.
जय शाह- गौतम गंभीर अश्विन नहीं युवा खिलाड़ियों को दें सकते हैं चांस !
भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के खेलने वाले की एक लंबी कतार है. लेकिन, सीनियर खिलाड़ियों के चलते यंग प्लेयर्स को मौके नहीं मिल पा रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई सचिव जय शाह और हेड कोच गौतम गंभीर आर. अश्विन (R Ashwin) को नजरअंदाज कर नए टैलेंड को आजमा सकते हैं. वैसे भी 38 वर्षीय अश्विन के पास ज्यादा समय नहीं बचा है वह आने वाले कुछ सालों में अपनी बढ़ती उम्र और खराब फिटनेस के चलते क्रिकेट से दूरी बना सकते हैं. वैसे भी उनके सफेद बॉल में टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं.
आर. अश्विन का कुछ ऐसा रहा है करियर
आर अश्विन (R Ashwin) टीम इंडिया के सबसे सीनियर गेंदबाजों में एक हैं. उन्होंने भारत टेस्ट प्रारूप में 500 से अधिक विकेट लिए हैं. बता दें कि अश्विन ने भारत के लिए 116 वनडे खेले हैं. जिसमें 156 और 105 टेस्ट मैचों में 536 विकेटे चटकाए हैं. इसके अलावा उन्हें 65 टी20 मैचों में ही खेलने का मौका मिल सका. जिसमें अश्विन ने 72 बल्लेबाजों का शिकार किया.