Sanju Samson: टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहां 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 2 मैच जीत लिए हैं. जबकि एक मैच अफ्रीका ने जीता है. इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा.
वहीं इस दौरे के बाद वेस्टइंडीज की टीम को भारतीय दौरे पर आना है. जिसमें सूर्या को रेस्ट मिल सकता है, जबकि उनकी गैरहाजिरी में संजू सैमसन (Sanju Samson) को भारत के लिए कप्तानी करने का मौका मिल सकता है. इस सीरीज से पहले भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम पर एक नजर डाल लेते हैं....
भारत को वेस्टइंडीज के साथ खेलनी है 5 मैचों टी20 सीरीज
Sanju Samson को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
सूर्यकुमार यादव भारत के लिए लगातार टी20 फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं. उन्हें भारत में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए भावी कप्तान माना जा रहा है. टी20 विश्व कप 2026 में का आयोजन फरवरी में होने की संभावना है. इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया को सितंबर में वेस्टइंडीज के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
जिसमें सूर्या को रेस्ट दिया जा सकता है जबकि संजू सैमसन (Sanju Samson) को कप्तानी सौंपी जा सकती है. क्योंकि, टी20 विश्व कप जीतने के बाद जिम्बाब्वे दूर पर सूर्या को आराम दिया गया था शुभमन गिल को कप्तानी करते हुए देखा गया. ऐसा ही कुछ वेस्टइंडीज के खिलाफ भी देखने को मिल सकता है.