टीम इंडिया (Team India) को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में साउथ अफ्रीका में बड़ी कामयाबी मिली है. भारत ने 4 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लिया है. चयनर्ताओं ने इस दौरे के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. बुधवार को खेले गए तीसरे टी20 में रमनदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिला. माना जा रहा है अजीत अगरकर साल 2026 में खेला जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए युवा सेना तैयार कर रहे हैं. वहीं बीसीसीआई के सचिव का भी इस बात पर पूरा जोर है. जय शाह (Jay Shah) ने रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए परमानेंट कप्तान की भी घोषणा कर दी है...
T20 World Cup 2026 तक ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया कप्तान
टीम इंडिया ने इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 का खिताब अपने नाम किया है. रोहित भारत को विश्व विजेता बनाने के बाद टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) का आयोजन आईसीसी (ICC) के द्वारा भारत और श्रीलंका में होना है.
उससे पहले यह सवाल उठ रहा है कि रोहित की गैरहाजिरी में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा. बता दें कि हिटमैन के संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को टी20 फॉर्मेट में कप्तान चुना गया है. बीसीसीआई ने ये घोषणा कर एक तस्वीर तो साफ कर चुका है कि टी20 विश्व कप 2026 तक भारतीय टीम के परमानेंट कप्तान सूर्या ही रहने वाले हैं. बोर्ड यही चाहेगा कि भारत उनकी कप्तानी में एक विश्व कप तो जरूर खेलेगा.
Jay Shah जल्द ही सूर्या के नाम पर लगा सकते हैं मुहर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) दिसंबर में इस साल ICC के अध्यक्ष पद की कमान संभावले जा रहे हैं. उनके रिप्लेसमेंट के रूप में रोहन जेटली को बीसीसीआई का सचिव नियुक्त किया जा सकता है. लेकिन, अभी लोगों के मन में ये शंकाए हैं कि कहीं सूर्या की जगह किसी और को तो खिताबी टूर्नामेंट में कप्तानी नहीं सौंप दी जाएगी, तो इसका जवाब नहीं ही होगा।
ऐसा माना जा रहा है कि जय शाह सूर्यकुमार यादव के परमानेंट टी20 कप्तान वाली खबर पर एक ऑफिशियल मुहर भी लगा सकते हैं. भारतीय टीम उनके नेतृत्व में लगातार टी20 फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में भारतीय कप्तान के रूप में उनका नाम आने वाले कुछ महीनों में घोषित किया जा सकता है.
सूर्यकुमार यादव की टी20 में कप्तानी रही है शानदार
टी20 प्रारूप से रोहित के संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम को लीड कर रहे हैं. उन्होंने इस प्रारूप में अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. भारत में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 से सूफड़ा साफ कर दिया.
वहीं विदेशी दौरे पर 4 मैचों टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका से आमना-सामना हो रहा है. जिसमें भारतीय टीम ने उनकी शानदार कप्तानी के दम पर अफ्रीका को उन्हीं के घर में 2-1 से हराकर अभी सीरीज पर बढ़त बनाए हुए है. बता दें कि भारत ने उनकी कप्तानी में अभी टी20 फॉर्मेट में 16 मैच खेले हैं. जिसमें 13 जीत और सिर्फ 3 मैचों में हार मिली है.