टीम इंडिया (Team India) 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. बुधवार को दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया. भारत ने इस रोमांचक मुकाबले को अंतिम ओवर में 11 रनों से जीत लिया. इसी के साथ भारत ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.
वहीं इस दौरे पर एक भारतीय तेज गेंदबाज का करियर खतरे में पड़ गया है. क्योंकि, पिछले 25 मैच में साधारण गेंदबाजी करते हुए काफी महंगे साबित हुए. ऐसे में तेज गेंदबाज के लिए भविष्य में भारतीय टीम के दरवाजे बंद हो सकते है. आइए जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
Team India के इस गेंदबाज के करियर पर मंडराया खतरा
आवेश खान टी20 प्रारूप में अभी तक महंगे साबित हो रहे हैं
इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं कर पाए प्रभावित
आवेश खान (Avesh Khan) ने घरेलू क्रिकेट में काफी विकेटे चटकाए हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 48 मैचों में 177 रन विकेट दर्ज की है. लेकिन, जब इंटरनेशनल क्रिकेट की बात की जाती है तो उनके आकंड़े काफी निराश कर देने वाले हैं. बता दें कि आवेश ने 8 वनडे मैचों में सिर्फ 9 विकेट ली है. जबकि 25 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 27 विकेट ही अपने खाते में जोड़ पाए हैं. टीम इंडिया (Team India) में उनके इस लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए अब उनका टी20 करियर खत्म माना जा रहा है।