Shardul Thakur ठोकी सबसे तेज फिफ्टी
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इन दिनों टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. लेकिन उनकी प्रतिमा को कम नहीं आंका जा सकता है. उन्होंने इंटरनेशनल से घरेलू क्रिकेट में कई यादगार पारी खेली है. वहीं आईपीएल में भी उनकी बल्लेबाजी का कहर देखने को मिला है. पिछले साल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का 9वें मैच में सामना RCB की टीम से हुआ था.
उस मैच को केकेआर ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की बैटिंग के दम पर एकतरफा जीत लिया था. इस मैच में ठाकुर ने गेंदबाजों पर अपना कहर बरपाते हुए 29 गेंदों में 234.48 के स्ट्राइक रेट से 68 रन ठोक दिए. इस दौरान शार्दुल के बल्ले से 9 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के देखनेको मिले. उनकी इस विस्फोटक पारी के लिए ठाकुर को मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया.
मात्र 20 गेंदों में बनाए 50 रन
KKR ने RCB को 81 रनों से हराया मैच
आईपीएल 2023 में केकेआर और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच को केकेआर ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की पारी के दम 81 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. दरअसल, केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 2004 रन बनाए थे, जवाब में बैटिंग के लिए आई आरसीबी की टीम की 123 रनों पर ही ढेर हो गई.