RCB vs KKR: देवदत्त-हेजलवुड के बिना ऐसी हो सकती है बेंगलुरु की प्लेइंग-XI, रहाणे उठा सकते हैं इस कमजोरी का फायदा

Published - 16 May 2025, 02:33 PM | Updated - 16 May 2025, 02:47 PM

RCB Vs KKR 1

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 58वां मुकाबला खेला जाएगा। शनिवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की करने के लिहाज से बेंगलुरू के लिए यह भिड़ंत बेहद जरूरी है।

ऐसे में जीत दर्ज करने के लिए रजत पाटीदार की ब्रिगेड एड़ी-चोटी का जोर लगा देगी। टीम के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पाडिक्कल इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। तो जानते हैं कि देवदत्त पाडिक्कल गैरमौजूदगी में रॉयल चैलेंजर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

RCB vs KKR मैच के लिए सलामी जोड़ी: जेकब बेथल और विराट कोहली

Virat Kohli Ipl 2025

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पारी का आगाज करने के लिए इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जेकब बेथल आ सकते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए मैच में अर्धशतक जड़ वह अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे, जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर जेकब बेथल को ओपनिंग के लिए भेजा जाएगा।

उनका साथ देने के लिए मैदान पर पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली आएंगे। 11 मैच में 505 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी का बल्ला मौजूदा सीजन में जमकर आग उगल रहा है। वह आगामी मैच में भी विस्फोटक बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे।

बल्लेबाज और ऑलराउंडर: मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या

RCB vs KKR मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजी क्रम की बात की जाए तो इसमें बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। देवदत्त पडिक्कल की अनुपस्थिति में मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना है। वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। चौथे नंबर पर कप्तान रजत पाटीदार मोर्चा संभालते नजर आएंगे।

11 मैच की 10 पारियों में उन्होंने 239 रन बनाए हैं। पांचवें नंबर पर जितेश शर्मा बैटिंग के लिए उतरेंगे। टिम डेविड फिनिशर की भूमिका निभाएंगे। विदेशी बल्लेबाज ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से टीम को कई जीत दिलाई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 14 गेंदों में 53 रन जड़ने वाले रोमारियो शेफर्ड और क्रुणाल पंड्या टीम के ऑलराउंडर होंगे।

गेंदबाज: सुयश शर्मा, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB vs KKR) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के आईपीएल 2025 के शेष मैच खेलने पर संशय बना हुआ है। चोट के कारण उनका चयन के लिए उपलब्ध रहना मुश्किल हो रहा है। उनकी अनुपस्थिति में लुंगी एनगिडी को अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा। इनके अलावा रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल पेस अटैक संभलाएंगे। स्पिन गेंदबाजी के लिए टीम के पास क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा का विकल्प मौजूद होगा।

RCB vs KKR: बेंगलुरू की संभावित प्लेइंग-XI

जेकब बेथल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी। इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

यह भी पढ़ें: RCB vs KKR मैच से पहले बारिश में नहाते नजर आए टिम डेविड

यह भी पढ़ें: आईपीएल 2025 से बाहर हुए ये खिलाड़ी

Tagged:

Virat Kohli RCB RCB vs KKR Rajat Patidar IPL 2025 Royal Challengers Bengaluru