बेंगलुरु की बारिश में खुद को रोक नहीं पाए Tim David, मैदान पर ही लगाए गोते, नहाने का VIDEO वायरल

Published - 16 May 2025, 11:02 AM | Updated - 16 May 2025, 11:06 AM

Tim David Could Not Control Himself In The Rain Of Bengaluru Dived On The Field Video Of Bathing Went Viral 1

Tim David: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की दोबारा शुरुआत 17 मई से आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबले से होने वाली है। लेकिन इस मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के खिलाड़ी टिम डेविड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें वो बारिश का खूब मजा ले रहे हैं। उन्होंने मैदान को स्विमिंग पूल बना दिया है। खिलाड़ी को इस तरह मस्ती करता देखकर ड्रेसिंग रुम में बैठे बाकी प्लेयर्स के चेहरे पर हंसी देखी जा सकती है। आरसीबी फैंस को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

Tim David ने मैदान पर लिया बारिश का मजा

Tim David Could Not Control Himself In The Rain Of Bengaluru Dived On The Field Video Of Bathing Went Viral

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध समान स्थिती के मद्देनजर इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) को बीच में रोका गया था। लेकिन अब 17 मई से एक बार फिर से आईपीएल 2025 की शुरुआत होने वाली है। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के बीच खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले आरसीबी प्लेयर टिम डेविड (Tim David) ने बैंग्लोर के मैदान पर बारिश का खूब लुत्फ उठाया।

बीते दिन आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी पर खूब बारिश हुई है। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम डेविड (Tim David) ने मैदान को स्विमिंग पूल बना दिया। उन्होंने लोट-लोटकर पानी में नहाना, जिसे देखकर प्लेयर्स हंसते हुए दिखाई दिए। आरसीबी फैंस को भी ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

RCB के मैच पर बारिश का साया!

आईपीएल (IPL 2025) की दोबारा शुरुआत 17 मई से होने वाली है। जैसा कि हमने आपको बताया कि पहला मैच केकेआर और आरसीबी के बीच में है। लेकिन फैंस के लिए एक निराश करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, इस मैच में बारिश का साया है। तमाम रिपोर्ट्स का दावा है कि मैच के दौरान 70 से 75 फीसदी बारिश होगी। मैच एम चिन्नास्वामी में 7: 30 से खेला जाना है। हालांकि, अगर मैच बारिश की वजह से धुल जाता है, तब भी होम टीम को परेशान होने की बात नहीं हैं।

क्या प्ले-ऑफ में पहुंच पाएगी RCB?

केकेआर के खिलाफ अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर का मुकाबला रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे। मौजूदा समय में टीम 11 मैच में 8 जीत के 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। अगर टीम को एक अंक मिल जाता है, तो आरसीबी 17 अंक के साथ क्वलीफाई कर जाएगी। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड मैच की बात करें, तो दोनों टीमों ने अब तक 35 मैच खेले हैं। जिसमें आरबीसी को 15 अंक और केकेआर को 20 मैचों में जीत मिली है।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- आरसीबी के ये अहम विदेशी खिलाड़ी आए भारत वापस

Tagged:

RCB RCB vs KKR Tim David INDIAN PREMIER LEAGUE IPL 2025 Royal Challengers Bengaluru