Virat Kohli से आधी सैलरी ले रहे थे RCB को ट्रॉफी जिताने वाले रजत पाटीदार, जानिए मिले कितने रुपये
Published - 05 Jun 2025, 02:06 PM | Updated - 05 Jun 2025, 02:07 PM

Table of Contents
Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार की कप्तानी में 3 जून को अहमदाबाद में इतिहास का पहला खिताब उठाया। बेंगलुरु ने साल 2008 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में अपने अभियान की शुरुआत की थी, जिसके बाद रजत पाटीदार से पहले इस टीम के कुल 7 कप्तान रह चुके थे। कप्तानों की सूची में विराट कोहली (Virat Kohli) भी शामिल थे, लेकिन उनके खिताब की संख्या 2024 तक खाली थी।
साल 2025 में पाटीदार को कप्तान बनाने के बाद बेंगलुरु की किस्मत ने भी पलटी मारी और जिसके ट्रॉफी का इंतजार वह 17 साल से कर रहे थे, वह इंतजार 18वें संस्करण में समाप्त हुआ। हालांकि, आरसीबी को ऐतिहासिक ट्रॉफी जिताने वाले रजत पाटीदार की सैलरी विराट कोहली (Virat Kohli) से भी आधी है। चलिए आपको बताते हैं आखिर आरसीबी का ख्वाब पूरा करने के लिए कप्तान ने कितने रुपये लिए हैं।
Virat Kohli को मिलते हैं इतने रुपये

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को मेगा ऑक्शन से पहले 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया गया था। साथ ही कोहली को आईपीएल 2025 में मैच फीस भी मिल रही थी। कोहली ने आरसीबी के लिए इस सीजन फाइनल समेत कुल 15 मुकाबले खेले थे, जिसके लिए उन्हें प्रति मैच 7 लाख रुपए के अनुसार कुल 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपए मिले। कोहली ने आईपीएल 2025 जितने के बाद फ्रेंचाइजी ने 30 प्रतिशत राशि खिलाड़ियों में बांट दी थी, जिसके बाद कोहली (Virat Kohli) के हिस्से में लगभग 27 लाख रुपये आए थे।
पाटीदार को मिलते हैं इतने रुपए
रजत पाटीदार को साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा था। इसके बाद साल 2024 तक वह बतौर खिलाड़ी खेल रहे थे, लेकिन साल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें आरसीबी टीम प्रबंधन ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। पाटीदार को बड़ी कीमत में खरीदने के बाद उन्हें टीम का कप्तान बना दिया गया और पहले ही सीजन में बतौर कप्तान पाटीदार ने इतिहास रच दिया। वह आरसीबी के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने खिताब उठाया है। जबकि पहले ही सीजन में बतौर कप्तान खिताब जितने वाले आईपीएल इतिहास के सिर्फ चौथे कप्तान हैं। उनसे पहले शेन वॉर्न, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या ही यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे हैं।
पाटीदार ने कमाए कुल इतने रुपये
बेंगलुरु के खिताब विजेता कप्तान रजत पाटीदार को आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए अलावा उन्हें प्रति मैच फीस भी दी थी। पाटीदार ने इस सीजन फाइनल समेत कुल 15 मुकाबले खेले थे, जिसके बाद उन्हें प्रति मैच 7 लाख रुपए मैच की के अनुसार 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपए मिले होंगे। जबकि आईपीएल की विनिंग प्राइज में पाटीदार को 27 लाख रुपए भी मिलें होंगे, जिसके बाद आईपीएल 2025 में उन्होंने आईपीएल 2025 में खेलने के साथ कुल 12 करोड़ 39 लाख 50 हजार रुपये के आस-पास कमाई की होगी। हालांकि, क्रिकेट एडिक्टर इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है क्योंकि खिलाड़ी की तरफ से यह अपुष्टि है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर