रोवमैन पॉवेल के बाहर होते ही चमकी मिस्ट्री स्पिनर शिवम शुक्ला की किस्मत, KKR में मिली एंट्री, जानिए कौन है ये गुमनाम खिलाड़ी
Published - 18 May 2025, 02:07 PM | Updated - 18 May 2025, 02:21 PM

इस वजह से Rovman Powell नहीं होंगे केकेआर का हिस्सा

भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच आईपीएल 2025 के 18वें सीजन को 1 सप्ताह के लि स्थगित कर दिया गया था. इस दौरान कई विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए थे. लेकिन, 17 मई फिर आईपीएल का शुभारंभ हुआ. लेकिन, विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं लौटे. वहीं केकेआर के लिए खेल रहे रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने भी बचे हुए मैच में खेलने से मना कर दिया. हालांकि कैबरियाई खिलाड़ी के आने या नहीं आने से कोई फर्क नहीं पड़ता है केकेआर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है,
Rovman Powell के रिप्लसेमेंट के रूप में शिवम शुक्ला को मिली जगह
रोवमैन पॉवेल के बाहर होने के बाद 29 साल लेगब्रेक स्पिनर गेंदबाज शिवम शुक्ला (Shivam Shukla) को रिप्लेसमेंट के रूप में चुना है. बता दें कि इस स्पिनर गेंदबाज ने अपनी बॉलिंग से काफी प्रभावित किया है. बता दें कि मध्य प्रदेश के शिवम ने मध्य प्रदेश टी20 लीग के पहले ही सीजन में सबको हैरान कर दिया था. उन्होंने 4 मैचों में विकेट 10 विकेट लिए थे, जिसमें 1 मैच में 5 विकेट भी शामिल थे. अगर उन्हें केकेआर की ओर डेब्यू का मौका मिलता तो आईपीएल में सुर्खिया बटोरना चाहेंगे.