CSK vs RR: 43 साल के धोनी पर भारी पड़े 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, राजस्थान ने CSK को 6 विकेट से किया चित

Published - 20 May 2025, 10:23 PM | Updated - 20 May 2025, 11:06 PM

CSK Vs RR 5

मंगलवार को दिल्ली में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RR) के खिलाफ आईपीएल 2025 का अपना आखिरी मुकाबला खेला। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन का टारगेट सेट किया, जिसे आरआर हासिल करने में सफल रही और छह विकेटों से शानदार जीत दर्ज की। वैभव सूर्यवंशी की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी की मदद से राजस्थान ने 17.1 ओवर में ही निर्धारित लक्ष्य स्कोरबोर्ड पर लगा दिया।

CSK vs RR: चेन्नई की खराब शुरुआत

CSK vs DC: Ayush Mhatre

दिल्ली के मैदान पर खेले गए आईपीएल 2025 के 62वें मैच की शुरुआत में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज पूरी लय में नजर आए, लेकिन पारी के अंत तक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RR) के बल्लेबाजों ने छक्के-चौकों की बरसात कर शानदार वापसी की। आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस और शिवम दुबे के द्वारा खेली गई जुझारू पारियों के दम पर सीएसके राजस्थान को 188 रन का लक्ष्य दे पाई।

हालांकि, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिली। पावरप्ले खत्म होने से पहल ही टीम ने 68 रन के स्कोर पर अपनी तीन विकेट खो दी। दूसरी ही ओवर में युद्धवीर सिंह ने ड्वेन कॉनवे (10) के बाद उर्विल पटेल को पवेलीयन का रास्ता दिखा दिया। वह बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए।

CSK vs RR: डेवाल्ड ब्रेविस-आयुष म्हात्रे ने खेली ताबड़तोड़ पारी

एक छोर पर खड़े होकर तेजी से रन बना रहे युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर तुषार देशपांडे का शिकार बन गए। उन्होंने 215 के स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों में 45 रन जड़े। इसी के साथ सीएसके के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और देखते ही देखते टीम ने 78 रनों के स्कोर पर अपने टॉप 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया।

तभी छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए डेवाल्ड ब्रेविस ने मोर्चा संभालते हुए शिवम दुबे के साथ मिलकर टीम के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाया और 59 रन की साझेदारी की। लेकिन 13.4 ओवर में आकाश मधवाल ने डेवाल्ड ब्रेविस को क्लीन बोल्ड कर चेन्नई को तगड़ा झटका दिया। वह 25 गेंदों में 42 रन का योगदान दे पाए। अंत में शिवम दुबे (39) और एमएस धोनी (16) की जोड़ी ने 43 रन बनाकर टीम के स्कोर को 180 के पार पहुंचा दिया।

CSK vs RR: वैभव सूर्यवंशी के बल्ले ने उगली आग

जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) को वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 33 गेंदों में 57 रनों की पारी खेल टीम की जीत की नींव रखी। इस दौरान उनकी कप्तान संजू सैमसन के साथ 59 गेंदों में 98 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन 13.6 ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह रवींद्र जडेजा के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे।

हालांकि, उनके बाद ध्रुव जुरेल ने रन बनाने का सिलसिला बरकरार रखते हुए 12 गेंदों में 31 रन जड़े और राजस्थान की पारी को दहलीज के पार पहुंचा दिया। इस दौरान कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर का 41 रन और 12 रन का योगदान रहा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-XI

यह भी पढ़ें: MI vs DC मैच में देखने को मिल सकती हैं ये 3 बैटल

Tagged:

MS Dhoni Sanju Samson CSK vs RR IPL 2025
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर