केएल राहुल लगाएंगे चौके-छक्कों की झड़ी या जसप्रीत बुमराह भरपाएंगे कहर, MI vs DC मैच में होंगे ये 3 बैटल
Published - 20 May 2025, 07:10 PM | Updated - 21 May 2025, 05:17 PM

Table of Contents
MI vs DC : बुधवार को अरूण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले 63वें मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के लिए करो या मरो वाली स्थिति होगी जो टीम ये मैच जीतेगी उसे चौथी टीम के रूप में प्लेऑफ (MI vs DC) का टिकट मिल जाएगा. चलिए ऐसे में इस अहम मैच से पहले दोनों टीमों के Key Battles के बारे में जान लेते है जो अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छोड़ सकते है. कौन है वो धुरंधर्स आपको बताते हैं इस रिपोर्ट में...
MI vs DC मैच में इन प्लेयर्स के बीच हो सकती है जंग
1. केएल राहुल vs जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच के बीच जिन खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली है. उसम से पहले 2 नाम केएल राहुल जसप्रीत बुमराह है. बता दें कि केएल राहुल दिल्ली की नई जर्सी खूब रास आ रही है. उनका बल्ला जमकर आग उगल रहा है, 11 मैचों में 493 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है.शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.
लेकिन, उनके सामने इस मैच में दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह होंगे जो उन्हें आसानी से रन नहीं बनाने देंगे. बुमराह अपनी कला में माहिर है. उनके पिटारे में एक बढ़कर एक तीर है जो वो केएल राहुल के विरूद्ध छोड़ सकते हैं. ऐसे में फैंस इन दोनों प्लेयर्स के बीच एक अच्छी क्रिकेट देखने को मिल सकती है.
2. सूर्यकुमार यादव vs मुस्तफिजुर रहमान
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में बांग्लादेश के दाएं हाथ तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (MI vs DC) को जगह मिल सकती है. बता दें कि उन्हें जेक फ्रेजर की जगह शामिल किया गया है. बता दें कि मुस्तफिजुर रहमान काफी अनुभवी बॉलर है. विश्व भर में लीग खेलते हैं. बालिंग करने का अच्छा खास अनुभव है.
पहले मैच में शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव का विकेट लेने के लिए काफी उत्साहित होंगे. बता दें कि सूर्या भी अच्छी लय में में हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये हैं कि यादव का सामना मुस्तफिजुर रहमान से होता है तो क्या वो उन पर बड़े प्रहार कर पाएंगे. क्योंकि, बाएं हाथ के खिलाफ सूर्या को फंसते हुए देखा गया है.
3. रोहित शर्मा vs टी नटराजन
वही तीसरी और आखिरी कि बैटल्स धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (MI vs DC) के बीच देखने को मिल सकती है. रोहित शर्मा पिछले कुछ मैचों में अच्छी लय में दिख रहे हैं. वो दिल्ली के छोटे मैदान पर कहर भरपा सकते हैं. यह पिच बल्लेबाजी के स्वर्ग है.
जहां रोहित का हिटमैन शो देखने को मिल सकता है. लेकिन, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनकी बड़ी कमजोरी रहे है. ऐसे में दिल्ली कप्तान रोहित को जल्द आउट करने के लिए टी नटराजन ला सकते हैं. उनके पास अच्छी गति है अपनी सटीक योर्कर से रोहित का काम तमाम कर सकते हैं.
यह भी पढ़े : IPL 2025 प्लेऑफ़ मैच के वेन्यू का हुआ ऐलान, अहमदाबाद में फाइनल तो मुल्लानपुर में 2 अहम मुकाबले
Tagged:
mi vs dc IPL 2025 Key Battles