नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में रचा कीर्तिमान, 77 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Published - 07 Dec 2024, 07:24 AM

Nitish Kumar Reddy (3)

भारतीय युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का प्रदर्शन जबरदस्त रहा है। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देकर दर्शकों को प्रभावित किया। एडिलेड टेस्ट मैच में जहां विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाज फ्लॉप रहे, वहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने तूफानी पारी खेली। इस बीच उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की जो पिछले 77 सालों में कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका था। तो आइए जानते हैं युवा खिलाड़ी (Nitish Kumar Reddy) के इस कारनामे के बारे में....

नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में रचा कीर्तिमान

nitish kumar reddy

6 दिसंबर से एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। विराट कोहली, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की फ्लॉप पारी ने फैंस को काफी निराश किया। हालांकि, इस बीच युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने धुआंधार बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 180 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पहले दिन उन्होंने कंगारू गेंदबाजों की कुटाई करते हुए प्रभावशाली पारी खेली। लेकिन वह अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए।

77 सालों में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने अपनी आतिशी पारी में एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया है। उन्होंने वो कर दिखाया जो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग जैसे धुरंधर बल्लेबाज भी नहीं कर सके। दरअसल, नितीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में कंगारू तेज गेंदबाजों के खिलाफ पांच छक्के जड़ने वाली पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। पर्थ टेस्ट मुकाबले में उन्होंने तेज गेंदबाजों के खिलाफ दो छक्के जमाए थे, जबकि तीन सिक्स दूसरे टेस्ट मैच में लगाए। एडिलेड में नीतीश कुमार रेड्डी ने स्कॉट बोलैंड और मिचेल स्टार्क के ओवर में क्रमशः दो और एक छक्का लगाया।

गेंद से भी किया शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि नीतीश कुमार रेड्डी गेंद से भी किफायती नजर आए हैं। पहले मैच में वह एक विकेट लेने में सफल रहे थे। इसके बाद एडिलेड टेस्ट में उन्होंने मार्नस लाबुशेन का अहम विकेट भारत को दिलाया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इस बल्लेबाज ने 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को टीम इंडिया में जगह मिली है। टेस्ट के अलावा वह टी20 में भी डेब्यू कर चुके हैं। इसमें भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें: WTC Final की रेस में पड़ोसी देश ने की भारत की मुश्किलें कम, अब इस समीकरण से हर हाल में फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

यह भी पढ़ें: भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने LIVE मैच में की चीटिंग, तो विराट कोहली को अंपायर से करनी पड़ी शिकायत, VIDEO देख खौल जाएगा खून

Tagged:

ind vs aus Nitish Kumar Reddy border gavaskar trohpy border gavaskar trohpy 2024-25