वापसी के साथ ही ईशान किशन कप्तान, पृथ्वी शॉ उपकप्तान, अफगानिस्तान के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारत की C टीम घोषित!

Published - 29 Nov 2024, 07:50 AM

ind vs afg

Ishan Kishan: भारतीय टीम (Team India) के लिए वाइट बॉल क्रिकेट के लिहाज से अगले 2 साल काफी व्यस्त रहने वाले हैं। इन दो सालों में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के साथ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) भी खेलेगी। इन दो टूर्नामेंट के अलावा भारत को कई और सीरीज की मेजबानी भी करनी है। इसमें अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का नाम भी शामिल है।

अफगानिस्तान टीम 2026 में भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारत और अफगानिस्तान के बीच 1 टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज में बीसीसीआई (BCCI) भारत की सी टीम का ऐलान करते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) को कमान देने के बारे में सोच सकती है। कैसा हो सकता है स्क्वॉड, डालते हैं इस पर एक नजर....

यह भी पढ़ेंः 4,4,4,4,4,4.... हैरी ब्रूक में आई विराट कोहली की आत्मा, गेंदबाजों की ताबड़तोड़ धुनाई कर ठोका तूफानी शतक

Ishan Kishan और पृथ्वी शॉ पर रहम खा सकती है BCCI

ishan and prithwi shaw

एकदिवसीय क्रिकेट में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अगले साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की संभावनाएं हैं। हालांकि इसकी पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन उनके उनकी बढ़ती उम्र और प्रदर्शन में आ रही गिरावट को देखते हुए हम ऐसी संभावनाएं जता रहे हैं। उनके बाद भारत को वनडे में नया कप्तान नियुक्त करना है। अफगानिस्तान के खिलाफ ये जिम्मेदारी ईशान किशन को देने के बारे में विचार किया जा सकता है।

इसकी बड़ी वजह ये है कि लगातार क्रिकेट होने की वजह से दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और भविष्य को देखते हुए नया कप्तान तैयार करने के लिहाज से भी उनको आजमाया सकता है। भारत के लिए वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले काफी समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन जल्द ही वह वापसी करते हुए नजर आएंगे। इस फॉर्मेट में 42.40 की औसत से 933 रन बनाने वाले ईशान को कप्तान बनाने के अलावा पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की वापसी होने की उम्मीद है। उन्हें टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा के अलावा 2026 तक भारतीय टीम के और भी सीनियर खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम भी शामिल है। टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके ये तीनों ही खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ इन तीनों खिलाड़ियों की जगह युवाओं को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। तिलक वर्मा, देवदत्त पडिक्कल (Debdutt Padikkal) और नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) जैसी खिलाड़ी वनडे फॉर्मेट में धमाका करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

यहां देखें अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

ईशान किशन (Ishan Kishan), संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, तनुष कोटियान, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवी बिश्नोई, हर्षित राणा, मयंक यादव, आकाश दीप, मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ेंः RCB नहीं बल्कि ऑक्शन टेबल पर ही इस फ्रेंचाइजी ने तैयार की सबसे बड़ी फ्लॉप टीम, ट्रॉफी तो दूर IPL 2025 में एक मैच भी जीतना होगा मुश्किल

Tagged:

team india ISHAN KISHAN IND vs AFG
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.